Blood Donation Quotes In Hindi
रक्तदान महादान पर सुविचार अनमोल विचार और स्लोगन्स
जैसे जैसे इन्सान तरक्की के रास्ते पर बढ़ता गया, जीवन से जुडी हर समस्याओ को जाना और इसको दूर करने के लिए नित नये आविष्कार भी किये लेकिन जीवन रूपी इस शरीर को चलाने के लिए हमे जिस रक्त की आवश्यकता पड़ती है उसे न तो इन्सान बना सकता है और न ही बना पाया है लेकिन यह सच है की किसी भी इन्सान के अंदर रक्त की कमी को दुसरे इन्सान के रक्त से पूरा किया जा सकता है.
रक्त की इसी आवश्यकता की पूर्ति को समझते हुए विश्व स्वास्थ्य संघटन | World Health Organization (WHO) द्वारा साल के 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस | World Blood Donor Day घोषित किया गया जिसका मुख्य मकसद बीमार और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के लिए जरूरत के रक्त | Blood को लोगो द्वारा दिए गये रक्तदान से पूरा किया जा सके और इस प्रकार लोगो को रक्त की कमी से होने वाली मौत से भी दूर किया जा सके.
इसी कारण भले ही इन्सान आज अपने विकास के चाहे कितने भी बड़े बड़े दावे क्यू न कर ले लेकिन जब किसी के जीवन बचाने के लिए रक्तदान | Blood Donation की बात आती है तो यही इन्सान रक्तदान करने में कही न कही जरुर हिचकिचाता है जिसके कारण विश्व स्वास्थ्य संघटन | World Health Organization (WHO) ने 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस | World Blood Donor Day घोषित किया है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए रक्तदान | Blood Donation को बढावा देना है.
तो आईये जानते है कुछ ऐसे ही रक्तदान पर अनमोल विचारो | Blood Donation Day Naare Slogan in Hindi | रक्तदान Status | रक्तदान Quotes | रक्तदान दिवस पर नारे, रक्त दान महा दान स्टेटस और स्लोगन्स को जिनसे सीख लेते हुए हम भी रक्तदान के लिए आगे आ सकते है और हमारा एक प्रयास किसी के जीवन की आशा बन सकता है.
रक्तदान दिवस पर हिंदी स्लोगन्स
Blood Donation Slogans Quotes in Hindi
Blood Donation Quotes – 1
जीवन को बचाने के समय रक्त लाल सोना है
Blood Donation Quotes – 2
थोड़ा साझा करें, थोड़ा देखभाल करें – रक्तदान करें
Blood Donation Quotes – 3
रक्त का प्रसार जीवन के लिए होता है रक्तदान जरुर करे
Blood Donation Quotes – 4
रक्त का दान आपके लिए कुछ मिनट का मतलब है लेकिन किसी और के लिए यह जीवनकाल है
Blood Donation Quotes
Blood Donation Quotes – 5
युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान कोई नुकसान नहीं है बीमार के लिए रक्तदान जीवन की आशा है जीवन को वापस देने के लिए रक्त दान अवश्य करें
Blood Donation Quotes – 6
आज का रक्त दान करने वाला रक्तदाता कल के लिए प्राप्तकर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान करे
Blood Donation Quotes In Hindi
Blood Donation Quotes – 7
Blood Donation Quotes – 8
जीवन का एक बेहतरीन कार्य रक्तदान है रक्तदान करके जीवन को बचाया जा सकता है.
रक्तदान महादान पर सुविचार
Blood Donation Quotes – 10
आप एक रक्तदाता हैं, तो आप किसी के जीवन के लिए एक नायक हैं, जो कही न कही आपके अनुग्रह पर ही उसको जीवनरूपी उपहार प्राप्त कर सकता है
Blood Donation Quotes – 11
रक्तदान से आपका कुछ भी खर्च नही होंगा लेकिन यही आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान है
World Blood Donor Day Quotes In Hindi
Blood Donation Quotes – 12
क्या आपको लगता है की किसी को देने के लिए आपके पास कुछ नही है तो सोचिये आपके पास सबसे ज्यादा मूल्यवान संसाधन है वह है रक्तदान करके किसी के जीवन को बचाने की क्षमता, जरूरत के वक्त इसे दान करके किसी के जीवन पाने में सहयोग जरुर करे
Blood Donate Quotes
Blood Donation Quotes – 13
रक्त देने के लिए आपको न तो अतिरिक्त शक्ति और न ही अतिरिक्त भोजन की आवश्यकता होती है और आप फिर भी किसी का जीवन को बचा लेंगे
Blood Donation Quotes – 14
Blood Donation Quotes In Hindi
Blood Donation Quotes – 15
जब कभी भी आप रक्त का दान करते है तो वह रक्तदान किसी के जीवन को जीने के लिए अवसर देता है वह रक्त पाने वालो में एक दिन कोई व्यक्ति करीबी रिश्तेदार, एक मित्र, एक प्रिय या आप भी हो सकते है
Blood Donation Quotes – 16
रक्त दान एक महान सामाजिक कार्य है, जब भी मौका मिले रक्दन जरुर करे
रक्तदान महादान पर सुविचार In Hindi
Blood Donation Quotes – 17
अवसर कभी-कभी दरवाजे पर दस्तक देती हैं, इसलिए इसे कभी हाथ से न जाने दे और जब भी मौका मिले रक्त दान जरुर करें
Blood Donation Quotes – 18
रक्त दान करें और हमेशा के लिए किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट के रूप में जीवित रहें.
Blood Donation Day Quotes
Blood Donation Quotes – 19
Donate Blood Quotes
Blood Donation Quotes – 20
आपको रक्त दान के लिए एक बड़ा दिल और मुक्त मन की ज़रूरत है इसके लिए धन और ताकत की जरूरत नही पड़ती
तो आईये हम सब बने किसी के जीवन का आधार और जब भी मौका मिले करे खुलकर रक्तदान……….
आप सभी रक्तदान पर अपने विचारो को कमेंट बॉक्स में जरुर बताये
इन पोस्ट को भी जरुर पढ़े:-
- कैसे बनेगा भ्रष्टाचार मुक्त भारत निबन्ध | Corruption Free India Essay in Hindi
- जनसंख्या नियंत्रण पर 40 नारे हिन्दी स्लोगन Population Naare Hindi Slogan
- डॉक्टर डे स्लोगन नारे Doctors Day Slogan Naare
- नशा विरोध दिवस के 20 नारे स्लोगन Drug Addiction Day Naare Slogan
very well you write the article…I really apriciate you