HomeAnmol Vachanनये साल के अनमोल विचार Happy New Year Quotes in Hindi Wishes...

नये साल के अनमोल विचार Happy New Year Quotes in Hindi Wishes Message

Happy New Year Quotes in Hindi Wishes Quotes Message

नये साल के अनमोल विचार

आईये नये साल की ख़ुशी में कुछ ऐसी ही नववर्ष की Happy New Year Quotes in Hindi आप सबके बीच शेयर करते है अगर आपको अच्छा लगे तो तो आप भी इन्हें अपनों के बीच जरुर शेयर करे.

जैसे हमारे दिन की शुरुआत सुबह के सूर्य के किरणों के साथ होती है और जब सूर्य की किरणे धरती आती है तो चारो तरफ एक प्रकाशयुक्त लालिमा छा जाती है सबके दिन की शुरुआत में एक तरह से उर्जा भर जाती है जब भी दिन की शुरुआत होती है तो लोग यही सोचते है की हमारा दिन अच्छा हो इसलिए दिन के सुबह की शुरुआत भी लोग अच्छे कामो से शुरू करते है ताकि दिनभर हम सभी जो भी कार्य करे उसमे हमे सफलता मिले.

जैसे हमारे जीवन में एक नया सवेरा हमारे लिए आशा और उर्जा लेकर आता है जो की हमारी दिनचर्या को निर्धारित करता है ठीक उसी प्रकार नया साल भी हमारे जीवन में नये उमंग और नये जोश के साथ एक नई उर्जा का संचार करता है और कही न कही हम सभी अपने बीते हुए साल से प्रेरणा लेते हुए आने वाले नये साल में सफलता का एक नया आयाम लिखना चाहते है.

2025 के अनमोल वचन | नये साल की एक नई शुरुआत

Happy New Year Quotes in Hindi

जब भी हम कोई चीज नये सिरे से शुरुआत करते है तो उसकी शुरुआत बहुत ही जोश और मेहनत के साथ करते है लेकिन जैसे जैसे वक़्त गुजरता जाता है हम सभी के जोश में कमी आती जाती है और हमे लगने लगता है की हम जो भी कार्य कर रहे है उसमे सफलता मिलना कोई निश्चित नही है जिसके कारण हम अपने ही कार्यो में रूचि लेना कम कर देते है जिसके कारण कही न कही वक्त गुजरने के साथ हम उस कार्य को करना छोड़ भी देते है

लेकिन दोस्तों यदि हमे अपने जीवन में सचमुच एक सफल व्यक्ति बनना है तो हमे अपने कार्यो में अनवरत निरंतरता बनाये रखना चाहिए जो की किसी भी सफलता की प्रथम शुरुआत है तो आईये जानते है कुछ ऐसे ही सफलता के अनमोल सूत्र जो की हम सभी अपने नये साल की शुरुआत से करते है.

हैप्पी न्यू ईयर 2025 कोट्स अच्छे विचार

Happy New Year Quotes in Hindi

Happy New Year Anmol Vachan Hindi Quotes Status Images

2020 के अनमोल वचन

समय का महत्व समझे

जीवन के चलने वाले में सफर में समय का ही महत्व है अगर जिस किसी ने भी समय के महत्व को जान लिया निश्चित ही वो अपना समय कभी व्यर्थ नही करना चाहेगा किसी भी सफलता के लिए समय का बहुत महत्व है जब हम अपने नये साल की शुरुआत करते है तो हम सभी यह जरूर प्रण लेते है की इस साल हम अपने सभी कार्य बहुत ही लगन और तयसमय में पूरा करेगे लेकिन साल के गुजरते गुजरते हम वही खड़े होते है जहा से इसकी  शुरुआत करते है इसलिए हमे अपने साल के हर पल का महत्व समझते हुए इसका सदुपयोग करना चाहिए.

Advance Happy New Year Wishes Hindi

अपने कार्यो में निरंतरता बनाये रखे

किसी भी कार्य में सफलता एकाएक नही मिलती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम जो कुछ भी अपने कार्यो में सफलता पाना चाहते है उसे निरन्तर करते रहना चाहिए और तब तक हार नही मानना चाहिए जबतक की सफलता मिल नही जाए, हो सकता है की सफलता देर से मिले लेकिन हमे अपना हिम्मत कभी नही खोने दे.

सफलता के लिए अच्छी प्लानिंग करे

जैसे कोई भी कार्य एक साथ पूर्ण नही होता है इस बात को ध्यान में रखते हुए हमे अपने कार्यो की पूरी अच्छे तरह से प्लानिंग करनी चाहिए की आगे हमे कब क्या करना है और जैसे जैसे ही सफलता का पहली सीढी प्राप्त करे फिर अगले सफलता के लिए बिना वक्क गवाए इसकी तैयारी में लग जाना चाहिए.

नये साल पर निबंध

बड़े बड़े कार्यो को छोटे छोटे हिस्सों में पूरा करना

अक्सर जब हम कोई भी बड़ा कार्य करना चाहते है तो सबसे पहले कार्य के परिणाम को ही लेकर चिंतित हो जाते है क्यूकी किसी भी कार्य करने में हमे चिंतित होना स्वाभाविक है क्यूकी किसी भी कार्य के परिणाम से हमारा भविष्य तय होता है इसलिए हम जब कोई भी बड़ा कार्य करने जाये तो उसे छोटे छोटे हिस्सों में बाँट ले फिर आज के लिए जो निर्धारित किया है पहले उसे जरुर पूरा करे फिर ऐसे ही धीरे धीरे फिर एक के बाद एक कार्य को पूरा करते जाए तो हमे काम का बोझ भी कम लगेगा और कोई भी बड़ा काम बहुत आसानी से हो जायेगा.

दुसरो के प्रति मदद का भाव रखे

किसी भी सफलता के लिए हमे दुसरो के प्रति मदद की भी भावना रखनी चाहिए क्यूकी इन्सान अपने आप में कभी परिपूर्ण नही होता है उसे कभी न कभी दुसरो की सहायता जरुर लेनी पड़ती है अगर आप भी दुसरो के मदद के लिए आगे रहेगे तो आप भी किसी भी काम में अगर फसते है तो आपके लिए लोग मदद का हाथ जरुर बढायेगे.

अपने सफलता के प्रति उमंग जोश और बनाये रखिये

किसी भी सफलता को पाना है तो उसके पाने के प्रति खुद के दिल में जोश होना बहुत जरुरी है क्यूकी अगर जिस किसी भी काम करने में अगर हमारा मन ही न लगे तो हम उस कार्य को कभी अंजाम तक पंहुचा ही नही सकते है इसलिए अगर हमे लगता है की हमे सफलता मिलनी चाहिए तो निश्चित ही हमे उस सफलता को पाने के लिए अंतिम परिणाम तक अपने जोश को बनाये रखे तभी सफलता हमारी कदम चूम सकती है.

दुसरो से अधिक से अधिक सीखना

जब इन्सान को अगर थोड़ी बहुत सफलता मिलनी शुरू हो जाती है तो उसे लगने लगता है की वह सबकुछ जानता है यही इन्सान की गलतिया शुरू हो जाती है क्यूकी अक्सर हम जो सोचते है वह सही भी हो सकता है और गलत भी, इसलिए अगर हमे दुसरो से सिखने का मौका मिले तो उससे जरुर सीखना चाहिए और वही इन्सान सबसे सफल होता है जो आजीवन भर कुछ न कुछ ज्ञान अर्जित करता रहता है.

खुद को परखे

जब हम पूरे दिन की दिनचर्या को खत्म कर ले तो सोने से पहले अपने दिनभर के कामो के बारे में एक बार जरुर मंथन करे की आज हमने क्या किया, क्या जो किया वो सब सही था, क्या हम सही रास्ते पर जा तो रहे है न और हमे कल क्या करना है इसके बारे में भी जरुर सोचकर प्लानिंग करना चाहिए और अगर हम साल के हर दिन ऐसा मंथन करते है तो निश्चित ही हम सभी से कम से कम गलतिया होंगी और खुद को खुद से सुधार सकते है.

झूट की अपेक्षा सत्य की राह पर चलना सीखे

जीवन के पड़ाव में अक्सर कई ऐसे मौके आते है जब हमे झूट का सहारा लेना पड़ता है लेकिन एक बार झूट की वजह से धीरे धीरे यही झूट हमारी आदत बन जाती है जिससे बाद में उबर पाना बहुत ही मुश्किल होता है इसलिए हमे झूट की अपेक्षा सत्य की राह पर चलना सीखना चाहिए क्यूकी अगर हम बार बार झूट का सहारा लेते है तो कही न कही खुद को खुद से धोखा देते है इसलिए खुद को झूट से हमेसा बचाए.

खुद को प्रेरित करे

मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता स्वय होता है इसी विचार पर चलते हुए जो इन्सान जो कुछ भी बनना चाहता है वैसा बन जाता है इसलिए अगर हमे अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति बनना है तो हमे खुद को महँ पुरुषो के जीवन से प्रेरित करते रहना चाहिए क्यूकी महापुरुषों के जीवन के मार्गदर्शन से ही हम सभी के जीवन में उर्जा और स्फूर्ति का संचार होता है अगर हम सभी खुद को सफलता के लिए प्रेरित करे तो लोग चाहे कितना भी हमे पीछे करना चाहे नही कर सकते है.

तो आप सभी अपने नये साल की शुरुआत एक नये जोश और एक नये उद्देश्य के साथ शुरुआत करे और खुद को जीवन में इतना सफल बना ले की लोग आप को फालो करने लगे तो यही एक सच्ची सफलता की शुरुआत होंगी.

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!

New Year Best Anmol Vachan in Hindi

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष

महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष…

नववर्ष की शुभकामनायें

नव वर्ष की हार्दिक अनमोल वचन

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं है यह नया साल सच कर जाए.. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए

New Year Anmol Vachan in Hindi

भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में था मेरा ये साल,
नए साल में अब साथ तुम्हारा मिला है।
नए साल की बहुत बहुत बधाईयाँ प्रिय…

Happy New Year Quotes in Hindi for Love

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,

जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर संवर जायेगी,

नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,

ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी.

नये साल की कोट्स

चलता रहेगा ये ज़िन्दगी का कारवाँ
यूँही साल गुजरते जायेंगे
मगर वो लम्हे जो संग आपके बिताये है
हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे..

Happy New Year Quotes Facebook Whatsapp for in Hindi

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2025..

हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हिंदी

जब से ये नया साल आया !
जुबा पे तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया !!

Happy New Year Anmol Vichar in Hindi

ज़िन्दगी का एक और पड़ाव कम होने को है,
जानो जहान में यह सितम होने को है..
अब क्या कहें तुमसे दोस्त
दिसम्बर के आखिरी दिनों में नया साल आने को है..
हैप्पी न्यू ईयर 2025

Happy New Year Quotes

ये फूल ये खुशबू ये बहार !
तुमको मिले ये सब उपहार !!
आसमा के चाँद और सितारे !
इन सब से तुम करो सृंगार !!
तुम खुश रहों आवाद रहों……
खुशियों का हो ऐसी फुहार !
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !!

Happy New Year 2025 Quotes

जब भी सोचूं तुझे, दर्द अपना बड़ा लेता हूँ |
फिर हर साल का नया सूरज देख कर मुस्कुरा लेता हूँ |
नया साल मुबारक हो |

Happy New Year Wishes Quotes Images

मंजिले आसान सारे मुस्किले वे नूर हो !
दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो !!
लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी !
गम भरी पारछाइया आँचल से लाखो दूर हो !!

Happy New Wishes Quotes Status

बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं |

Happy New Wishes Quotes

आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से
विद्या मिले सरस्वती माता से
खुशिया मिले इस रब से
और प्यार मिले सब से
ये दुआ है हमरे दिल से
” न्यू ईयर मुबारक हो ”

Happy New Year Quotes Wishes

ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले..

New Year 2025 Quotes

“सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं..”

New Year Wishes Quotes

“हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस साल आपको,
वो सब मिले
जो आपका
दिल चाहता है,
नव वर्ष 2025 की मँगल कामनाएँ”

New Year Anmol Vachan for Father Mother in Hindi

नये साल का करो स्वागत, पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाए.

Happy New Year Anmol Vachan in Hindi

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

Happy New Year Anmol Vachan Hindi

आये नया साल बन के उजाला, खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला, यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला।

New Year Quotes

नए साल आये बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान उपरवाले,
चाँद तारे भी आप पर ही रौशनी डाले|
Happy New year 2025

New Year Wishes Quotes Images

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
नव वर्ष की शुभकामनायें!

Happy New Year Wishes Messages Quotes

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!

New Year Wishes Messages Quotes

नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!

हर दोपहर विश्वास दिलाये,हर शाम खुशिया लाये,

और हर रात सुकून से भरी हो.

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy New Year Quotes in Hindi

नया है साल नया है यह सवेरा😇
सूर्य🌞 की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा
फैले खुशियाँ🤩 चारों ओर दुखों का ना हो कहीं बसेरा
आप सब को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें🤝
🥳 Happy New Year Dear 🥳

New Year Quotes in Hindi

भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल. Happy New Year 2025..

नये साल 2025 की कोट्स

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।

न्यू ईयर स्टेटस कोट्स 2025

ये फूल ये खुशबू ये बहार !
तुमको मिले ये सब उपहार !!
आसमा के चाँद और सितारे !
इन सब से तुम करो सृंगार !!
तुम खुश रहों आवाद रहों……
खुशियों का हो ऐसी फुहार !
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !!

Happy New Year Quotes in Hindi 2025

आप जहाँ जायें वहां से करें Fly All Tear,
सब लोग आपको ही माने अपना Dear,
आपकी हर राह हो Always Clear,
और ऊपर वाला दे आपको एक झक्कास New Year!!
Happy New Year 2025

Happy New Year Quotes 2025

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.

New Year Quotes In Hindi

नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

New Year Quotes For Friends

भूल जाओ बीते हुए कल को,दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल.
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

Happy New Year 2025 Quotes In Hindi

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से.
Happy New Year 2025!!!

Quotes For New Year 2025

हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले Happy New Year 2025 कहते हैं.

New Year Anmol Vachan for Brother Sister in Hindi

आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं.
इसी दुआ के साथ आपको. नए साल की हार्दिक शुभकामनाए देते है

New Year Anmol Vachan With Name in Hindi

तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं, तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं, दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल, इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं में… Happy New Year Dear…

Happy New Year Slogan in Hindi

भुला कर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्युकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल।

Happy New Year Anmol Vachan for Whatsapp in Hindi

ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं,,

Happy New Year Quotes 2025 Hindi

नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
हैप्पी न्यू ईयर 2025!!!

Happy New Year 2025 Wishes Shayari

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

Happy New Year Status Hindi

फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है
दिसम्बर नए साल की याद दिलाता है
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है

Dosti Happy New Year Shayari

भुलाकर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाला कल
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल
नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनायें

New Year Shayri 2025

आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से,
विद्या मिले सरस्वती माता से,
खुशिया मिले इस रब से,
और प्यार मिले सब से,
ये दुआ है हमरे दिल से,
न्यू ईयर मुबारक हो।

हैप्पी न्यू ईयर कोट्स 2025

नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष!

Happy New Year Quotes in Hindi for Husband Wife

हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है, नये साल की हार्दिक शुभकामनाये…

नये साल की कोट्स

नए वर्ष की नई प्रभा में, सपने सजाओ जीवन में, सपनों को पूरा करके दिखाओ, हर दिन को जियो जीवन में.. नव वर्ष की हार्दिक कोट्स…

Happy New Year Quotes in Hindi

हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,  हर शाम खुशिया लाये, और हर रात सुकून से भरी हो. नये साल की हार्दिक कोट्स.

Happy New Year Quotes in Hindi Language

तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है, मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है, बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में की, बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है Happy New Year My Love……….

New Year Friendship Shayari

नव वर्ष में उड़ जाए बीते दुखों की धूल,
सुख समृधि आये और कष्ट जाएँ आप भूल,
यूँ लालिमा लिए उदय हो आपका नव वर्ष,
ज्यूँ सरगी का सूरज और पलाश के फूल।

New Year Shayari 2025 In Hindi

नया सवेरा नयी किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ
हैप्पी न्यू ईयर

नया साल का शायरी 2025 का

किसी को अपनी खूबियों का एहसास नहीं होता
आप जैसे दोस्त का मिलना इत्तेफ़ाक़ नहीं होता
कुछ अच्छाइयाँ हम में भी होंगी जरूर
वरना यूँ ही आपसे हमारा दोस्ताना ना होता
नया साल 2025 की हार्दिक शुभकामनायें

New Year Shayri

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल हमने एडवांस में,
यह पैगाम भेजा है Happy New Year

नया साल शायरी 2025

2024 भी पुराना हो चला
हर पल गुजरा वक़्त, बेगाना हो चला
मंजिल है अभी दूर हमसे, हम अभी राहों में है
यादों का साथ हमारी सांसो में है
नया साल का इंतजार सारी महफ़िल को है
नये साल 2025 की हार्दिक शुभकामनायें

Happy New Year 2025 Ka Shayari

जान है जनवरी, प्यार है फ़रवरी
मस्त हैं मार्च,आशा है अप्रैल
मिलन है मई,जुदाई है जून
जख्म है जुलाई,आशिकी है अगस्त
सितम है सितम्बर, ओके है अक्टूबर
नगमे हैं नवम्बर, दीदार है दिसम्बर
मेरी जान है हैप्पी न्यू इयर

Happy New Year Ki New Shayari

इस साल भी बनी रहे दोस्ती हमारी
आपस में प्यार की बढती रहे खुमारी
एक दूजे के सुख-दुःख में रहें साथ
कभी ना छुटे ए दोस्त तेरा और मेरा साथ

तो आप सभी को अच्छीएडवाइस डॉटकॉम | AchhiAdvice.Com की तरफ से नये साल के आगमन की ढेर सारी बधाईया. अच्छीएडवाइस डॉटकॉम | AchhiAdvice.Com की तरफ से हम सभी ईश्वर से यही प्रार्थना करते है की आने वाला हर साल के हर पल आप सभी के जीवन में खुशिया आये और वो हर सफलता मिले जो आपके जीवन को सुखमय और आनंदमय बना दे और आपका जीवन सफलता के सर्वोच्च शिखर पर प्रकाशवान हो.

एक बार फिर से आप सभी को नये साल की ढेर सारी मंगलमय शुभकामनाये

Happy New Year to All

तो आप सभी को नववर्ष पर ये प्रेरित करने वाली बाते कैसा लगा प्लीज हमे कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरुर बताये.

शेयर करे

About Author

About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here