HomeBiographyभारत के प्रेरणा देने वाले टॉप दस व्यक्तियों की कहानी

भारत के प्रेरणा देने वाले टॉप दस व्यक्तियों की कहानी

Successful Person In India In Hindi

भारत के प्रेरणा देने वाले टॉप 10 व्यक्ति

जिस प्रकार सूर्य की रौशनी (Sunlight) से सम्पूर्ण पृथ्वी (Earth) का अंधकार (Night) नष्ट हो जाता है और सम्पूर्ण जगत ( Whole World) प्रकाशवान (Lightness) दिखाई देता है सूर्य हालाकि छितिज (Top) पर होता है लेकिन उसके प्रकाश से दूर दूर तक रौशनी दिखाई पड़ता है ठीक उसी प्रकार हमारे देश की धरती पर ऐसे अनेक लोगो (Great Inspirational Person) ने जन्म (Born) लिया है जिनका जीवन (Life) लोगो के लिए प्रेरणा (Motivation) की मिशाल (Symbol) है और जब हमारे जीवन के पथ में अँधेरा (Darkness) दिखलाई पड़ता है तो इनके जीवन के आदर्श विचार (Great Thought) हम सभी को प्रेरणादायक मार्ग (Inspirational Way) का रास्ता दिखाते है.

तो आईये ऐसे ही 10 Inspirational People, Successful Person In India In Hindi के बारे में जानते है जो लोगो की Life के लिए Motivation का काम करते है और उनके द्वारा कही गयी महान बाते (Great Saying) सबको (People) सकरात्मक उर्जा (Positive Energy) से भर देती है.

जीवन को प्रेरित करने वाले 10 मोटिवेशनल व्यक्ति

10 Best Inspirational Personalities of India in Hindi

famous personalities

तो आप सबके बीच आज हम ऐसे 10 लोगो के बारे में बताने जा रहे है जो हम सभी को कही न कही जीवन में प्रेरणा देते है हो, इन दस लोगो के नाम हमने अपने अनुभव के आधार पर बनाया है हो सकता है की आपको कोई और पसंद Motivational Persons हो अगर आपको यह Motivational लोगो की लिस्ट अच्छी लगे तो हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताईयेगा और लोगो के बीच यह पोस्ट शेयर करना न भूले.

Motivational Stories Of Famous Personalities In Hindi

1 Motivational Persons: – एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam)

इन्सान अपने कर्मो के बदौलत ही इस दुनिया में पहचाना जाता है आप गरीब पैदा होते है ये कोई बड़ी बात नही लेकिन गरीबी में मरना हमारी खुद की कमजोरी होती है आज के ज़माने में जहा थोड़े से सफलता हासिल कर लेते है खुद को सबसे ऊचा समझने लगते है लेकिन कभी पेपर बेचकर घर की गुजारा कर जीवन की शुरुआत करने वाले एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) ने अपने जीवन में सफलता की वो हर बुलंदी को हासिल किया,

फिर भी पूरा जीवन सादगी की मिशाल पेश की और उनके द्वारा कहे गये अनमोल वचन जैसे “ सपने देखना अच्छी बात है लेकिन उन सपनों को पूरा करने के लिए नीद तक खो देना बड़ी बात है” हर किसी के लिए उर्जा का कार्य करता है एक वैज्ञानिक के तौर पर एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) का नाम “Missile Man” के नाम से से प्रसिद्द है और इस Motivational Persons के रूप में एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) का नाम हम पहले स्थान पर रखते है.

पढ़े :-एपीजे अब्दुल कलाम की 5 कहानी

Great Man Of India In Hindi

2 Motivational Persons: – स्वामी विवेकानन्द (Swami Vivekananda)

भारतीय संस्कृति का सम्यक रूप से विश्वपटल पर प्रचार करने वाले स्वामी विवेकानन्द (Swami Vivekananda) का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है पूरी विश्व को मानवता का पाठ पढ़ाने वाले स्वामी विवेकानन्द (Swami Vivekananda) का कहना था की “ किसी भी कार्य को करने के लिए तुरंत उठो, जागो और हमे तब तक नही रुकना है जबतक की हमारा लक्ष्य हासिल न हो जाए” और विश्व धर्म सम्मेलन शिकागो में स्वामी विवेकानन्द (Swami Vivekananda) द्वारा दिया गया भाषण (Speech) सभी के लिए अमृत का काम करता है पूरे विश्व को एक घर मानने वाले स्वामी विवेकानन्द (Swami Vivekananda) के अनमोल विचार हम सभी को जीवन में आगे बढने की प्रेरणा देते है.

Inspirational Stories Of Great Indian Personalities In Hindi

3 Motivational Persons: – अरुणिमा सिन्हा (Arunima Sinha)

हमारे देश की यदि इतिहास को खंगाला जाए तो एक तरफ महिलाओ का जहा अबला कहा जाता रहा है तो दूसरी तरफ इसी धरती पर विरंगनाये भी हुई है जिनके हिम्मत और हौसलों के आगे पूरी दुनिया सलाम करती है इसकी कड़ी में अरुणिमा सिन्हा (Arunima Sinha) का नाम आता है एक तरफ जहा अपने खुद की कमजोरी से लोग टूट जाते है वही दूसरी तरफ अरुणिमा सिन्हा (Arunima Sinha) इन सबको किनारे करते हुई अपनी कमजोरी को ताकत बना लेती है कहा जाता है जहा लोग पैर होते हुए भी एवेरस्ट फतह की बात सुनकर दातो तले ऊँगली दबा लेते है,

लेकिन अरुणिमा सिन्हा भले ही हादसे में अपनी पैर गवा दी लेकिन अपनी बुलंद इरादे और हौसलों से एवरेस्ट फतह हासिल किया जो की हम के लिए जीवन में आगे बढने के लिए एक जीता जागता मिशाल है हर कोई खुद के मन से से हारा हुआ व्यक्ति भी अरुणिमा सिन्हा (Arunima Sinha) से जीवन में आगे बढने की प्रेरणा ले सकता है.

Motivational Person In Hindi

4 Motivational Persons: – संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari)

आज के ज़माने में जब 12वी क्लास का कोई भी लड़का अपने Career के सपने बुनता है लेकिन जीवन के उसी काल में संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) कुछ बड़ा करने की सोच के चलते लोगो को टेलीफोनिक Advice देना शुरू कर दिया था शायद जब कोई नया करना चाहता है तो शुरुआत ऐसे ही होती है एक फोटोग्राफर के रूप में संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) की वेबसाइट Imagebazaar .कॉम ऑनलाइन फोटो संग्रह का एक बहुत बड़ा केंद्र है,

और अपने प्रेरणादायक विचारो ( Motivational Speech) से आज के समय में युवाओ की पहली पसंद बन गये है और शायद आप कल्पना भी नही कर सकते है और Motivational Speaker के रूप में सबसे ज्यादा सर्च किये जाते है.

पढ़े :-संदीप माहेश्वरी के 100 अनमोल विचार

Great Personalities Of India In Hindi

5 Motivational Persons: – शिव खेडा (Shiva Khera)

अक्सर कहा जाता है जब समय जीवन में लोगो की परीक्षा लेने लगता है तो अक्सर लोग टूट जाते है लेकिन कुछ लोग इन्ही विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए जीवन में हमेसा आगे बढ़ते चले जाते है और अपने अनुभवो के बल पर पूरी दुनिया को एक नई उर्जायुक्त राह दिखाते है इन्ही व्यक्तियों में से एक है शिव खेडा (Shiva Khera) जिन्होंने अपने जीवन में संघर्षो से निराशायुक्त जीवन को आशा में बदल दिया और आने इसी अनुभवो के बल पर युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत्र है जिसके कारण शिव खेडा (Shiva Khera) के चाहने वालो में ट्विटर पर लाखो लोग मौजूद है.

आप भी पढ़े :-शिव खेड़ा के अनमोल विचार Shiv Khera Quotes

Short Speeches By Famous Indian Personalities In Hindi

6 Motivational Persons: – चेतन भगत (Chetan Bhagat)

एक उपन्यासकार के रूप में चेतन भगत (Chetan Bhagat) सर्वाधिक बुद्धिमान माने जाते है वे एक भारतीय लेखक होने के साथ साथ Motivational Speaker भी है उनके द्वारा लिखी गयी अंग्रेजी में उपन्यास सर्वाधिक बिकने वाले भारतीय उपन्यासकार है चेतन भगत (Chetan Bhagat) की प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है उनके द्वारा लिखे गये उपन्यास की 7 मिलियन प्रतिया बिक चूकी है यानी उनकी लिखी गयी बातो की मांग इतनी अधिक है जो सभी को प्रेरित करने का कार्य करती है.

पढ़े :-चेतन भगत के प्रेरक विचार

Famous Personalities Of India In Hindi

7 Motivational Persons: – अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

“एंग्री यंग मैन” के नाम से मशहूर हिंदी फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को “सदी के महानायक” के नाम से भी जाना जाता है अभिताभ बच्चन के जिस आवाज़ की दुनिया आज दीवानी है कभी इसी आवाज़ के चलते रेडियो के एक चैनल ने इन्हें काम देने से मना कर दिया था अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जिस किरदार को निभाते है उसमे पूरी तरह से ढल जाते है जिसके जिसके चलते अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के आज भी इस उम्र में लाखो फैन है,

यहाँ तक की उनकी उपलब्धी का अंदाजा भी इसी बात से लगाया जा सकता है की बड़ी बड़ी कंपनिया, NGO, सरकारे भी अपने प्रचार के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को स्टार प्रचारक और ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चुनती है उनके द्वारा अभिनीत टीवी पर पॉपुलर शो “कौन बनेगा करोडपति” इतना अधिक फेमस हुआ की टीआरपी के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिए. यदि कोई भी युवा यदि फ़िल्मी दुनिया में जाना चाहता है तो जरुर वह कही न कही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अभिनय से जरुर प्रभावित होता है और इनसे सीख लेते हुए आगे बढने की कोशिश करता है.

पढ़े :-अमिताभ बच्चन के 30 प्रेरक सुविचार

Great Person Biography In Hindi

8 Motivational Persons: – सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

मेहनत और लग्न के बल पर वो सबकुछ हासिल किया जा सकता है जो आप अपने जीवन में पाना चाहते है इसी कहावत को सत्य सिद्ध करते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पर एकदम सटीक बैठती है एक खिलाडी के रूप में क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट की दुनिया में रनों का एक ऐसा अम्बार लगाया है जिसे पार पाना बहुत ही मुश्किल है और शतको का शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाडी है और इसी उपलब्धी से भारत देश का नाम विश्व में रोशन किया है.

Draupadi Murmu Biography In Hindi

एक क्रिकेटर के साथ साथ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक अच्छे इन्सान भी है सचिन कहते है की मैंने अपनी तुलना कभी भी दुसरे से नही किया है ऐसे ही महान विचारो के चलते सचिन देश के हर वर्ग के लोगो में काफी लोकप्रिय है और आज का हर युवा जो क्रिकेट में जाना चाहता है वो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से जरुर प्रेरणा लेता है और भारतीय खिलाडी तो इन्हें अपना आदर्श मानते है.

पढ़े :-सचिन तेंदुलकर के प्रेरणा देते 40 अनमोल विचार

Speech Of Famous Personality In Hindi

9 Motivational Persons: – लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)

संगीत की दुनिया में लगभग 7 दशको से अपने सुरीली आवाज़ के दम पर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) भारतीय संगीत की अनमोल कोकिला है दुनिया में सबसे अधिक गाना गाने वाली गायिकाओ में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का नाम सर्वप्रथम पर है जिन्होंने 30 हजार से भी अधिक गानों को गाया है जो की अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है,

और इनकी इसी उपलब्धी पर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चूका है सभी भारतीयों में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) एक लीजेंड के रूप में फेमस है जिसके चलते लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) भारतीय दिलो की संगीत की धडकन बन चूकी है माँ सरस्वती की इनपर असीम कृपा है जिसके चलते लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोई भी गीत हमेसा नंगे पाव ही गाती है और जो कोई भी भारतीय यदि संगीत की दुनिया में जाना चाहता है वह लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) से प्रभावित हुए बिना नही रह सकता है.

Great Indian Personalities In Hindi

10 Motivational Persons: – कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi)

विश्व भर के बच्चो के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करने वाले कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi) को पाकिस्तान के मलाला युसुफजई के साथ संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है पेशे से इन्जिन्यिर कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi) विश्व के लगभग 144 देशो में बाल अधिकारों की रक्षा के लिए प्रत्यक्ष रूप से “बचपन बचाओ” आन्दोलन चलाते है,

मदद करने की भावना से कूट कूट कर भरे हुए कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi) पूरी दुनिया को मानवता और मदद करने की भावना को दिखाते है हर बचपन चाहता है की वह भी पढ़े लेकिन किताबो के बगैर पढाई नही हो सकती है इसी कमी को दूर करने के लिए कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi) हमेसा गरीब बच्चो को किताबो के माध्यम से भी मदद करते है.

तो आज आपको हमने ऐसे 10 लोगो के बारे में बताया जो की कही न कही हम सभी को जरुर इनकी Famous Personalities In Hindi करती है आप किससे सबसे ज्यादा प्रभावित होते है हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और Inspire करने वाले लोगो पर आधारित यह पोस्ट Top 10 Motivational Persons of India in Hindi कैसा लगा प्लीज हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

शेयर करे

About Author

About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here