College Me Top Kaise Kare topper kaise bane
कालेज मे टॉप कैसे करे
हर स्टूडेंट्स का यही सपना होता है, की वह खूब मन लगाकर पढ़ाई और फिर अपने कालेज मे टॉप करे, अपने परिवार और गुरुजन का नाम रोशन करे, जिसके लिए वह रात दिन पढ़ाई मे खूब मेहनत भी करता है, तो इस आर्टिकल मे जानेगे की कालेज मे टॉप कैसे करे, वे कौन कौन से महत्वपूर्ण पॉइंट है, जिन्हे फालों करके अपने कालेज मे टॉप कर सकते है, तो चलिये अब इस आर्टिकल College Me Top Kaise Kare को शुरू करते है।
अपने कालेज मे टॉप कैसे करे
College Me Top Kaise Kare
जो स्टूडेंट्स पढ़ाई मे तेज होते है, उनके मन मे अक्सर यह ख्याल आता है की वे अपने कालेज मे टॉप करे, जिसके लिए बहुत ही अच्छे से पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी करना होता है, तो चलिये अपने कॉलेज मे टॉप करने के लिए इन महत्वपूर्ण पॉइंट को जानते है,
यदि आप कॉलेज में टॉप करना चाहते हैं, तो इन टिप्स को फालों कर सकते है : |
पढ़ाई को प्राथमिकता दें |
टाइम टेबल तैयार करें |
स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं |
एक्सपर्ट अध्यापकों से सहायता लें |
प्रतिदिन निरंतर अध्ययन करें |
ग्रुप स्टडी करे |
प्रश्न पत्रों का अध्ययन करें |
प्रत्येक विषय पर ध्यान केंद्रित करें |
समय-सारणी के अनुसार अध्ययन करें |
परीक्षा पैटर्न को समझें |
परीक्षा से पहले अंतिम समीक्षा करें |
पढ़ाई के लिए हमेसा एक्टिव रहे |
अध्ययन मैटेरियल का सही उपयोग करें |
नोट्स बनाएं और अपनी गल्तियो को सुधारें |
प्रयोगशालाओं में अध्ययन करें |
कठिन प्रश्नो का का सामना करें और उन्हें हल करें |
अध्ययन प्रक्रिया को निरंतर रखें |
स्वयं को मानसिक रूप से मजबूत बनाएं |
पढ़ाई मे ध्यान लगाने के लिए योग करे |
नियमित अध्ययन प्रगति का मूल्यांकन करें |
अध्ययन से निपुणता हासिल करें |
पढ़ाई और अन्य चीजों मे संतुलन बनाए रखें |
खुद का ज्ञान बढ़ाने पर ध्यान दे |
अध्ययन में मन से रुचि दिखाएं |
पढ़ाई के लिए उपयुक्त अवसरों का उपयोग करें |
बिना किसी मानसिक दबाव के अध्ययन करें |
अध्ययन सामग्री को नियमित रूप से नोट करें |
समय को सही ढंग से उपयोग करें |
यदि आप कॉलेज में टॉप करना चाहते हैं, तो इन टिप्स को फालों कर सकते है :
पढ़ाई को प्राथमिकता दें
अगर आप स्टूडेंट्स है और कॉलेज मे टॉप करना चाहते है, तो आपका मुख्य लक्ष्य पढ़ाई होना चाहिए, और हर हाल मे पढ़ाई को प्राथमिकता देंना चाहिए।
टाइम टेबल तैयार करें
अच्छे से पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले टाइम टेबल बनाए और फिर अपने टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ाई पर ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहिए।
स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं
अच्छे से पढ़ाई करने के लिए स्वास्थ्य का अच्छा और हेल्थी होना बहुत जरूरी होता है, तभी आप पढ़ाई मे अच्छे से मन लगा सकते है। इसलिए हमेसा स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।
एक्सपर्ट अध्यापकों से सहायता लें
बहुत से ऐसे सब्जेक्ट होते है जिनमे आप खुद को कमजोर महसूस करते है, तो ऐसे मे इन विषयो मे महारत हासिल करने के लिए एक्सपर्ट अध्यापकों से सहायता लेंना चाहिए, जिससे उन विषयो मे भी आप परिपक्व हो पाते है।
प्रतिदिन निरंतर अध्ययन करें
छात्रो को नियमित रूप से प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए, नियमित रूप से पढ़ाई करने से विषय तो तैयार होते ही है, और रोज पढ़ाई करने से उन्हे भूल नहीं पाते है,
ग्रुप स्टडी करे
छात्रो मे मित्रो और पढ़ाई करने वाले छात्रो के साथ ग्रुप मे भी स्टडि करना चाहिए, जिससे आपस मे ग्रुप बनाकर पढ़ाई करने से ऐसे बहुत सारे प्रश्न होते है, जिनको आपस मे एक दूसरे से अच्छे से समझ भी लेते है, और परीक्षा की तैयारी भी काफी आसानी से हो जाती है,
प्रश्न पत्रों का अध्ययन करें
छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए विभिन्न प्रश्न पत्रों का भी अध्ययन करना चाहिए, जिससे यह पता चल पाता है, उन्हे किस प्रकार से परीक्षा मे प्रश्न मे पूछे जाते है, प्रश्न पत्रो के आधार पर तैयारी करने मे काफी आसनी होती है,
प्रत्येक विषय पर ध्यान केंद्रित करें
परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रो को प्रत्येक विषय पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, हर विषय इंपोर्टेंट होते है, इसलिए सभी विषयो की पढ़ाई और तैयारी अच्छे से करना चाहिए।
समय-सारणी के अनुसार अध्ययन करें
जब आप पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बना लेते है, तो फिर बनाए गए समय-सारणी के अनुसार अध्ययन करना चाहिए, और इस टाइम टेबल मे सभी विषयो की पढ़ाई के लिए समय निर्धारित करना चाहिए।
परीक्षा पैटर्न को समझें
परीक्षा मे किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाते है, उन्हे जानना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इसलिए छात्रों को पिछले सालो के प्रश्न पत्रो को देखना चाहिए, जिससे उन्हे पता चल पाता है की परीक्षा मे किस पैटर्न के हिसाब से प्रश्न पूछे जाते है, उस हिसाब से तैयारी करना चाहिए।
परीक्षा से पहले अंतिम समीक्षा करें
जब परीक्षा देने जा रहे है तो परीक्षा जाने से एक दो घंटे पहले उस विषय को फिर से दोहरा लेना चाहिए, जिससे तैयार किए गए प्रश्नो के रिविज़न से आप परीक्षा मे अच्छे से लिख पाते है।
पढ़ाई के लिए हमेसा एक्टिव रहे
पढ़ाई के लिए हमेसा एक्टिव रहना चाहिए, यदि आप सोचने लगते है, की चलो कल पढ़ाई कर लेंगे या बाद मे पढ़ाई करेगे तो ऐसा सोचने से आपके मन मे पढ़ाई के लिए आलस आने लगता है, तो ऐसा करने से बचना चाहिए और पढ़ाई के लिए हमेसा खुद को एक्टिव रखना चाहिए।
अध्ययन मैटेरियल का सही उपयोग करें
पढ़ाई के लिए सही बुक्स लेना चाहिए और नोट्स बनाना चाहिए और और ऑफलाइन और ऑनलाइन गैजेट का भी सहारा लेना चाहिए, आजकल यूट्यूब पर भी अनेक टीचर के लेक्चर सुनने को मिल जाते है, जिनकी सहायता से हम विषयो की तैयारी कर पाते है।
नोट्स बनाएं और अपनी गल्तियो को सुधारें
छात्र जो पढ़ाई करते है, उन्हे लिखना भी चाहिए, ताकि वे इस तरह जो कुछ पढ़ते है, उनके लिखने से उनके नोट्स भी तैयार हो जाते है, और पढ़ाई मे बहुत से गलतिया भी कर सकते है, उन्हे पता करके अपनी गल्तियो पर सुधारने पर भी फोकस करना चाहिए।
प्रयोगशालाओं में अध्ययन करें
छात्रों को प्रयोगशालाओं और लाइब्ररी मे पुस्तकों से पढ़ाई करनी चाहिए, जिससे वहा अनेक पुस्तके मिल जाता है और पढ़ाई के लिए एकदम शांत माहौल भी मिल पाता है।
कठिन प्रश्नो का का सामना करें और उन्हें हल करें
बहुत से ऐसे भी विषय होते है, जो की बहुत से छात्रों को समझने से कठिनाई होती है, तो ऐसे मे ये छात्र इनमे कठिन प्रश्नो को हल करने के बजाय उन्हे छोड़ देते है, जबकि ऐसा करने से बचना चाहिए, क्यूकी परीक्षा मे कही से भी प्रश्न पूछे जाते है, इसलिए स्टूडेंट्स को कठिन प्रश्नो का का सामना करके और उन्हें हल करना चाहिए।
अध्ययन प्रक्रिया को निरंतर रखें
छात्रों को अध्ययन नियमित रूप से करना चाहिए, और जिससे पढ़ाई मे निरंतरता बनाए रखने से सभी विषय बहुत जल्दी तैयार हो जाते है, और निरंतरता रखने से उन्हे भूलने का डर भी नहीं रहता है।
स्वयं को मानसिक रूप से मजबूत बनाएं
पढ़ाई और परीक्षा के लिए छात्रों को स्वयं से मानसिक रूप से मजबूत बनाना चाहिए और ऐसा सिर्फ ये आत्मविश्वास से ही संभव हो पाता है। और यदि आप मानसिक रूप से मजबूत होते है, तो कठिन से कठिन परीक्षा भी बहुत ही आसानी से कर पाते है।
पढ़ाई मे ध्यान लगाने के लिए योग करे
अक्सर पढ़ाई करते समय हमारा मन इधर उधर की बातों मे भटकने लगता है, तो ऐसे मे पढ़ाई हमेसा शांत मन से होती है, तो छात्रों को पढ़ाई मे ध्यान लगाने के लिए योग करना चाहिए, जिससे वे अपने मन को शांत और स्थिर रख पाते है।
नियमित अध्ययन प्रगति का मूल्यांकन करें
जो भी छात्र पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी करते है, उन्हे अपने नियमित अध्ययन प्रगति का मूल्यांकन खुद से करना चाहिए, जिससे उन्हे पता लग पाता है की वे पढ़ाई मे किस लेवल पर है।
अध्ययन से निपुणता हासिल करें
बहुत से छात्रों का दिमाग बहुत तेज होता है, वे बताई या पढ़ाई गयी विषयो को बहुत ही जल्दी से समझ जाते है, ऐसा सिर्फ उनके तेज दिमाग के कारण होता है, जिस कारण से वे अध्ययन से निपुणता हासिल कर पाते है।
पढ़ाई और अन्य चीजों मे संतुलन बनाए रखें
बहुत से ऐसे भी छात्र होते है जो पढ़ाई करने के समय अन्य चीजों जैसे खेलकुद या फिर मोबाइल और इंटरनेट मे टाइम लगा देते है, जिससे उनकी तैयारी अच्छे से नही हो पाता है, तो इन चीजों से बचने के लिए पढ़ाई और अन्य चीजों मे संतुलन बनाकर रहना चाहिए।
खुद का ज्ञान बढ़ाने पर ध्यान दे
जो मेधावी छात्र होते है, वे पढ़ाई के साथ अन्य स्रोतो से ज्ञान अर्जित करते है, उनका दिमाग हर क्षेत्र मे तेज होने लगता है, इसलिए छात्रों को खुद का ज्ञान बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।
अध्ययन में मन से रुचि दिखाएं
बहुत से ऐसे भी छात्र होते है, जो सिर्फ दिखावे की पढ़ाई करते है, यानि वे पढ़ाई के लिए बैठे तो रहते है, लेकिन उनका कही और होता है, छात्रों को ऐसा करने से बचना चाहिए, और पढ़ाई मे प्रति सच्ची लगन और मन से रुचि दिखाना चाहिए।
पढ़ाई के लिए उपयुक्त अवसरों का उपयोग करें
छात्रों को पढ़ाई के लिए उपयुक्त अवसरों का उपयोग करना चाहिए जिससे की वे अच्छे से पढ़ाई कर पाते है, ऐसे मे पढ़ाई के लिए भोर का समय सबसे उपयुक्त माना जाता है, क्यूकी इस समय का वातावरण एक एकदम शांत माहौल का होता है।
बिना किसी मानसिक दबाव के अध्ययन करें
छात्रों को दिमाग पर बिना प्रेसर डाले पढ़ाई करना चाहिए, तभी चीजों को बहुत ही जल्दी और आसानी से समझ मे आता है। इसलिए छात्रों को बिना किसी मानसिक दबाव के अध्ययन करना चाहिए।
अध्ययन सामग्री को नियमित रूप से नोट करें
आप डेलि क्या पढ़ाई करते है, उनके भी नोट्स बनाने चाहिए, क्यूकी नोट्स बनाने से विषयो के प्रश्न और उत्तर बहुत ही जल्दी समझ मे आते है और लिखने से जल्दी याद भी हो जाते है।
समय को सही ढंग से उपयोग करें
छात्रों को समय का महत्व समझना चाहिए क्यूकी एकबार जो समय निकल जाता है वो फिर दोबारा वापस लौटकर नहीं आता है इसलिए छात्रों को समय को सही ढंग से उपयोग करना चाहिए और पढ़ाई मे इन्हे ज्यादा से ज्यादा लगाना चाहिए।
तो ऐसे मे अगर आप भी अपने कालेज मे टॉप करना चाहिए तो बताए गए इन महातपूर्ण टिप्स के जरिये पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी करते है, तो निश्चित ही आप भी अपने कॉलेज मे टॉप कर सकते है।
तो आप सभी को यह आर्टिकल कालेज मे टॉप कैसे करे कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इन टिप्स को अपने दोस्तो के साथ शेयर भी जरूर करे।
इन आर्टिकल को भी पढे :
- कक्षा मे टॉप कैसे करे
- बोर्ड की परीक्षा मे टॉप कैसे करे
- यूपीएससी की तैयारी कैसे करे
- दसवीं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई कैसे करे
- नर्सिंग कोर्स की तैयारी कैसे करें नर्स बनने के लिए तरीके
- न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
- पटवारी कैसे बने तैयारी कैसे करें
- पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा टाइमटेबल कैसे बनाए
- परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके
- फिटनेस ट्रेनर कैसे बनें सबसे सफल रास्ता