Road Safety 50 Best Naare Slogan In Hindi
सड़क सुरक्षा के स्लोगन नारे
मानव जीवन कितना अनमोल होता है लेकिन जिस प्रकार से सड़क में वाहनों की संख्या लगातार बढती जा रही है उसी प्रकार से सड़क पर अनेक दुर्घटना भी आम हो गये है जिसे रोड एक्सीडेंट, सड़क दुर्घटना, गम्भीर रूप से घायल हो जाना या मृत्यु बहुत ही आसान हो गया है लेकिन अगर सभी लोग थोड़ा सा भी समझदारी दिखाए तो बड़े से बड़े दुर्घटना को टाला जा सकता है और ऐसा तभी सम्भव हो जब सभी लोग इस होने वाले दुर्घटना के परिणाम से वाकिफ हो और खुद से सभी लोग समझदार हो
यातायात सड़क सुरक्षा पर 50 नारे
Traffic Road Safety Slogan Naare for Posters in Hindi
और ऐसा भी नही है की सड़क दुर्घटना को रोका नही जा सकता है सड़क दुर्घटना का एक बहुत बड़ा कारण जल्दबाजी है और सड़क दुर्घटना को होने से पहले ही रोका जा सकता है इसके लिए सभी को यातायात नियमो से जागरूक होना जरुरी है और दुसरो को भी सड़क सुरक्षा और यातायात नियमो के प्रति भी जागरूक करना आवश्यक है तो चलिए आज हम सभी ऐसे सड़क सुरक्षा (Road Safety) और यातायात नियमो (Traffic Rule) पर लोगो को जागरूक करने के लिए कुछ ऐसे यातायात सड़क सुरक्षा के हिंदी स्लोगन नारे आप सभी के साथ शेयर कर रहे है आप लोग भी इसे दुसरो के साथ शेयर जरुर करे
यातायात सड़क सुरक्षा के स्लोगन, नारे
Road Safety Hindi Nare Slogan
जीवन का कोई मोल नही होता जीवन तो अनमोल है तो आपकी समझदारी से दुर्घटना टाला जा सकता है तो चलिए जीवन को सड़को पर सुरक्षित बनाने के लिए इन Road Safety Slogan और नारे को जानते है
Road Safety Slogan: -1 दुर्घटना से सदा देर भली
Road Safety Slogan: -2
सड़क पर न करे कभी नियमो का उल्लघन
और पूरे मन से करे यातायात के नियमो का पालन
Road Safety Slogan: -3
सड़को पर नियमो को भूल करे खुद का नुकसान
जो छीन ले आपकी खुशिया और मुस्कान
Road Safety Slogan: -4
यदि सड़को पर सुरक्षित जीवन पाना है
तो यातायात नियमो का खुलकर निभाना है
Road Safety Slogan: -5
जो लोग करे सड़क के सुरक्षा नियमो का सम्मान
फिर न होगी दुर्घटना और न ही होने कभी परेशान
Road Safety Slogan: -6 वाहन धीमा चलाये, जीवन को सुरक्षित बनाये
Road Safety Slogan: -7 सड़को पर सावधानी हटी, फिर निश्चित ही दुर्घटना घटी
Road Safety Slogan: -8
लापरवाही से कभी वाहन न चलाये
सड़क सुरक्षा से अपने और अपने परिवार का जीवन बचाए
Road Safety Slogan: -9
मत करिये वाहन चलाते समय मस्ती
क्युकी यह जीवन है नही इतनी सस्ती
Road Safety Slogan: -10
घर सुरक्षित जाना है तो यातायात नियम को अपनाना है
Road Safety Slogan: -11
सज्जन व्यक्ति वही कहलाये,
जो सड़को में सुरक्षा के सभी सेफ्टी को अपनाये
Road Safety Slogan: -12
यदि रखते है सड़क सुरक्षा का ज्ञान
यही ज्ञान दिलाएगा आपको जीवन दान
Road Safety Slogan: -13
वाहन हमेसा धीमी रफ्तार से ही चलाये
अपना और लोगो के कीमती जीवन को बचाए
Road Safety Slogan: -14
जन जन का ये नारा है
सड़क सुरक्षा नियम को अपनाना है
Road Safety Slogan: -15
दुर्घटना पर लग जायेगा ताला
जब आप पहनेगे सुरक्षा की माला
Road Safety Slogan: -16 नजर हटी, दुर्घटना घटी
Road Safety Slogan: -17 सतर्क रहे, सुरक्षित रहे
Road Safety Slogan: -18 अगर सड़क में सुरक्षित रहना है, तो हेलमेट भी पहनना है
Road Safety Slogan: -19
सड़क सुरक्षा नियम को अपनाओ, अपने साथ सभी का जीवन सुरक्षित बनाओ
Road Safety Slogan: -20
जब तक नही होंगा यातायात नियमो में सख्ती
तबतक नही मिल सकता इन दुर्घटना से मुक्ति
Road Safety Slogan: -21 सावधानी अपनाना है, सड़क दुर्घटना को दूर भगाना है
Road Safety Slogan: -22
जो हेलमेट लगाते है वही तो अपना जीवन सुरक्षित बनाते है
Road Safety Slogan: -23 सड़क सुरक्षा आपके जीवन को सुरक्षित बनाये, जो इसे मन से अपनाये
Road Safety Slogan: -24 जो रखते है वाहन रफ्तार का ध्यान, उनके जीवन की नही रूकती है कभी रफ़्तार
Road Safety Slogan: -25 वाहन कभी भी तेज न चलाये
अपनी मंजिल को जीवन का आखिरी मंजिल न बनाये
Road Safety Slogan: -26 मोबाइल पर तभी बात करना, जब वाहन रोककर साइड करना
Road Safety Slogan: -27 जो करे हेलमेट का उपयोग, वही करे यातायात नियम में सहयोग
Road Safety Slogan: -28 वाहन धीमा चलाना है जीवन को सुरक्षित बनाना है
Road Safety Slogan: -29 जीवन है अनमोल, तो क्यों करे यातायात नियमो से खेल
Road Safety Slogan: -30 वाहन धीमे चलाना है यह बात पूरी दुनिया को बताना है
Road Safety Slogan: -31
यदि युवा मन में बाधे ये गाँठ,
फिर उन्हें नही सिखाना होगा यातायात नियमो का पाठ
Road Safety Slogan: -32
जो सड़क में लापरवाही अपनाता है
वही तो अपना जीवन जोखिम बनाता है
Road Safety Slogan: -33
नशा नाश से जोड़े, इसलिए वाहन चलाते समय इससे मुख मोड़े
Road Safety Slogan: -34
नशा नाश का जड़ है भाई, इसने ही यातायात नियमो में आग लगाई
Road Safety Slogan: -35 इससे पहले दुर्घटना आपको रोके, नियम तोड़ने से पहले खुद को रोके
Road Safety Slogan: -36 जो करे ट्रैफिक नियमो का सम्मान, उसी के चेहरे पर दिखे प्यारी सी मुस्कान
Road Safety Slogan: -37 मानवता करना सीखाता है जो सड़क सुरक्षा नियम को अपनाता है
Road Safety Slogan: -38 अपने सुरक्षा से मत करे बगावत, दुर्घटना को मत दे दावत
Road Safety Slogan: -39 सड़क पर आप करे खुद की सुरक्षा, जिससे हो आपके परिवार की रक्षा
Road Safety Slogan: -40
हम सब का यही नारा है,
सड़को पर भी भारत को सुरक्षित बनाना है
Road Safety Slogan: -41 वाहन चलाते समय नजर हटी, दुर्घटना तभी घटी
Road Safety Slogan: -42 हर दिन सड़क सुरक्षा, हर पल हो जीवन की रक्षा
Road Safety Slogan: -43 यातायात नियमो को मत तोड़ो, अपने जीवन से नाता मत तोड़ो
Road Safety Slogan: -44
वाहनों के कलपुर्जो की करते रहे नियमित जांच
तभी कभी नही आएगा आपके ऊपर दुर्घटना की आंच
Road Safety Slogan: -45 वाहन चलाते समय बरतो सुरक्षा, तभी तो होगी तुम्हारी रक्षा
Road Safety Slogan: -46 जीवन को करो न खुद से परेशान, ट्रैफिक नियमो का करो सम्मान
Road Safety Slogan: -47
तभी कर सकेगे अपना सारा काम, जब रखेगे सड़क में सुरक्षा नियमो का ध्यान
Road Safety Slogan: -48
जल्दबाजी से क्यों करे खुद की बली
दुर्घटना से हमेसा देर ही भली
Road Safety Slogan: -49
सुरक्षित तरीके से वाहन चलाना है अपने साथ सभी के जीवन को सुरक्षित बनाना है
Road Safety Slogan: -50
आपके भूल से ही होंगा आपका नुकसान
सो हमेसा करे यातायात नियमो का सम्मान
हर कोई चाहता है की अपने मंजिल पर समय पर सुरक्षित तरीके से जल्दी पहुचे लेकिन जल्दबाजी में अक्सर हमे खुद का नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए सड़क सुरक्षा में हमेसा यातायात नियमो का पालन करे और दूसरो को भी यातायात नियमो को पालन के लिए प्रेरित करे, जब आप सुरक्षित होंगे तो आपका परिवार भी आपके सुरक्षा के चिंता से मुक्त होगा और फिर आपका देश भी इससे सुरक्षित होंगा
तो लोगो को जागरूक करने के लिए लिखा गया यह पोस्ट Road Safety Slogan in Hindi यातायात सड़क सुरक्षा के 50 हिंदी स्लोगन नारे कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच शेयर भी जरुर करे.
इन पोस्ट को भी पढे : –
- भारतीय वायुसेना दिवस पर नारे
- भारतीय वायुसेना दिवस पर निबंध
- भारतीय सेना के लिए दिवाली की शुभकामनाये
- भैया दूज की स्टेटस
- मकर संक्रांति 2024 पर निबन्ध
- मकर संक्रांति शुभकामनायें, संदेश
- मजदूर दिवस पर नारे और स्टेटस
Very useful information
I loves these traffic rules.
traffic rules all people ko nibhana hai