HomeEarn Moneyक्रेडिट कार्ड क्या है इसके फायदे नुकसान और उपयोग

क्रेडिट कार्ड क्या है इसके फायदे नुकसान और उपयोग

Credit Card Kya Hai Benefit Fayde Nuksan In Hindi

क्रेडिट कार्ड के फायदे नुकसान और उपयोग

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के बारे में आपने जरुर सुना होगा शायद आपमें से कोई होगा जो इसका इस्तेमाल भी करता हो या किया हो वैसे तो Credit Card | क्रेडिट कार्ड दिखने में बिलकुल Debit Card | डेबिट कार्ड के जैसे प्लास्टिक का कार्ड होता है लेकिन इसके कार्य और यूज़ डेबिट कार्ड से अलग होते है अक्सर लोगों के मन में Debit Card और Credit Card को लेकर कई गलतफहमियाँ होती है जिसके कारण लोग अक्सर जानकारी के अभाव में Debit Card और Credit Card में अंतर जाने बिना एक ही समझ लेते है लेकिन ऐसा कुछ भी नही Debit Card और Credit Card दोनों में बहुत ही अंतर है जिन्हें समझने के लिए आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढने की जरूरत है तो चलिए आज हम Credit Card के बारे में जानते है.

तो चलिए अब Credit Card के बारे में जानते है जैसा की जानते है की आजकल बैंकिंग प्रणाली बहुत मजबूत हो गई है कोई भी छोटा या बड़ा काम बैंक के बिना संभव नहीं है आज हर व्यापारी बैंक से जुड़ा है जैसे-जैसे बैंक के ग्राहक बढ़ने लगते है वैसे-वैसे बैंक अपने ग्राहकों को नई-नई सुविधाएँ देने लगता है इसी कारण बैंक ने अपने ग्राहकों को Credit Card | क्रेडिट कार्ड की सुविधा दिया है लगभग आजकल सभी बैंक इसकी सुविधा देते है तो आईये जानते है क्रेडिट क्या है और इसके फायदे तथा नुकसान क्या है?

क्रेडिट कार्ड क्या है

What Is Credit Card in Hindi

Credit CardCredit Card | क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी सुविधा है जिसके अंतर्गत बैंक अपने ग्राहक को Plastics Card के रूप में Credit Card के जरिये एक उधार लिमिट देता है और ग्राहक उस उधार लिमिट तक पैसे को यूज़ कर सकता है मान लीजिये आपके पास एक क्रेडिट कार्ड | Credit Card है और बैंक ने उसमे आपको 60 हजार रूपये की उधार लिमिट दे रखी है तब आप 60 हजार रूपये तक कुछ भी उस कार्ड की मदद से खरीद सकते है और उसका पेमेंट उस Credit Card के जरिये आप यूज कर सकते है जो की लिमिट के जरिये मिले हुए पैसे से कट जायेगे

जैसे आपने इलेक्ट्रॉनिक शॉप से कोई 20 हजार की टीवी खरीदी तो जब आप दुकानदार के पास कार्ड स्वाइप करवाएंगे तो बैंक अपने आप उस दुकानदार को भुगतान करेगा और आपको वो पैसा बैंक को 50 दिन के अंदर वापिस लौटाना है अर्थात बैंक अपने ग्राहकों को उधार पेमेंट की सुविधा देता है और यह पैसा Credit Card द्वारा दी जाने वाली लिमिट हर बैंक की अलग अलग हो सकती है यानि यह बैंक तय करता है की Credit Card दी जाने वाली पैसे का भुगतान आपको कितने दिन के अंदर करना है.

Table of Contents :-

Credit Card से संबधित सभी बैंकों के अलग-अलग कानून और नियम होते है जिनको Credit Card लेने के बाद आपको मानना पड़ेगा और बैंक के नियम के हिसाब से ही उस Credit Card का यूज भी कर सकते है.

जिस भी किसी व्यक्ति के पास Credit Card | क्रेडिट कार्ड है वो जो भी शौपिंग करेगा उसके 50 दिन के बाद उसे बैंक को वो पैसा वापिस लौटाना है और जैसा की हमने ऊपर बताया की यूज किये गये पैसे को बैंक को लौटाने यानि Return करने के दिन फिक्स होते है यानि कितने दिन में आप उस पैसे को लौटा सकते है तो आईये जानते है कौन लोग Credit Card का इस्तेमाल कर सकते है?

क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता

Eligibility for Credit Card in Hindi

हर किसी को क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता है इसके लिए कुछ बैंक द्वारा देने के लिए नियम निर्धारित होते है जो लोग इसे इसपर खरे उतरते है उन्हें ही बैंक Credit Card देती है वैसे तो बैंक के सभी खाताधारक को यह सुविधा उपलब्ध होती है लेकिन क्रेडिट कार्ड देने से पहले बैंक उस अकाउंट होल्डर की बैंक डिटेल्स, इनकम आदि देखती है की जिस व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है क्या वो भविष्य में बैंक को पैसा दे पाने में समर्थ होगा ये सब बैंक Account Holder के खाते के Bank Statement को चेक करती है.

इसी बेसिस पर बैंक Credit Card | क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय करता है अगर आप किसी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते है तो आप बैंक में FD (Fixed Deposit) करवा कर क्रेडिट कार्ड ले सकते है क्रेडिट कार्ड में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण सिविल स्कोर होता है अगर आपका सिविल स्कोर मजबूत और अच्छा होगा तो बैंक आपको ज्यादा लिमिट का Credit Card दे सकता है.

तो ऐसे में अगर आपको Credit Card की आवश्कयता है तो आपके पास अपना बैंक अकाउंट, Pan Card, Bank Statement, ID Proof, Aadhar Card जैसे चीजो का होना जरुरी है अगर आप इन सभी चीजो को रखते है तो आप भी Credit Card Apply कर सकते है.

क्रेडिट कार्ड के फायदे

Benefit Of Credit Card in Hindi

तो चलिए अब Credit Card के फायदे के बारे में जानते है जिससे इन फायदों को जानने के बाद आप भी Credit Card के लिए Apply करना चाहेगे.

  1. Credit Card के मदद से आप कहीं से भी Online Shopping कर सकते है
  2. आप Online Shopping के दौरान Credit Card की मदद से EMI पर भी इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे फ़ोन, टीवी, वाशिंग मशीन आदि ले सकते है
  3. बहुत से Offline और Online Store पर Credit Card | क्रेडिट कार्ड की मदद से Shopping करने पर Discount भी मिलता है
  4. Credit Card के मदद से आप अपने महीने के खर्चे को मैनेज कर सकते है
  5. अगर आपके पास Credit Card है तो आपको कहीं पर भी नकद कैश ले जाने की जरूरत नहीं है आपका Credit Card ही आपका चलता फिरता वैलेट होगा जिसे स्वाइप के जरिये यूज कर सकते है
  6. अगर आपके पास कैश नहीं है तो भी आप सामान को खरीद सकते है और बैंक को 50 दिन बाद भुगतान कर सकते है
  7. Credit Card | क्रेडिट कार्ड आपके सिविल स्कोर को बहुत मजबूत करता है और बढाता है जिससे आप भविष्य में कोई भी लोन लेने के योग्य हो जाते है
  8. क्रेडिट कार्ड का यूज़ करने से कई सारे रिडीम पॉइंट, कैशबैक ऑफर आदि मिलते है
  9. Credit Card का सबसे बड़ा यह फायदा होता है की आपको किसी व्यक्ति से उधार लेने की जरूरत नही पड़ती है क्योकि Credit Card पहले से ही Advance में आपको पैसे खर्च करने की Credit Card के जरिये लिमिट देता है जिसे आप एक निश्चित तय सीमा के भीतर उस पैसे को चुका सकते है
  10. Credit Card के जरिये Cashless Economy को भी बढ़ावा दे सकते है
  11. Credit Card एक ऐसा कार्ड है जिसमे पहले आप खर्च करते है बाद में उस पैसे को चुकाने पड़ते है यदि फिर भी उतने दिन में पैसे नही चुका पाते है तो Credit Card के बनने वाले Minimum राशि को अदा करके बाकी पैसे को Credit Card के महीने बनने वाले Statement में चुका सकते है जिससे खुद के ऊपर पड़ने वाले पैसे के अतिरिक्त बोझ से बचा जा सकता है
  12. Credit Card का एक फायदा यह भी है की आपको बैंक से छोटे राशि के लिए लोन नही लेने पड़ते है जो छोटे छोटे कामो को क्रेडिट कार्ड के पैसे से कर सकते है.

क्रेडिट कार्ड के नुकसान

Disadvantage of Credit Card in Hindi

वैसे तो हर चीज के 2 पहलू होते है एक फायदा तो दूसरा नुकसान, ऐसा ही कुछ Credit Card के मामले में भी है एक तरफ जहा Credit Card के ऊपर बताये गये इतने सारे फायदे है तो दुसरे इसके कुछ नुकसान भी हो सकते है लेकिन Credit Card को सही तरीके से यूज करे तो इन होने वाले नुकसान से बचा भी जा सकता है.

तो चलिए Credit Card के इन नुकसानों के बारे में जानते है जिससे पहले से खुद को अलर्ट रखकर Credit Card के होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकता है.

  • अगर आपके पास Credit Card होता है तो आपको कभी पैसों की कमी महसूस नहीं होती जिससे आपकी फिजूलखर्ची बढती है और खर्चों पर से नियन्त्रण हट जाता है
  • अगर आपने Credit Card के पेमेंट में देरी की तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को कम करता रहेगा
  • समय पर भुगतान किया तब तो अच्छा है लेकिन लेट भुगतान पर इसके चार्ज और ब्याज बहुत ज्यादा है इसलिए समय पर भुगतान करके एक्स्ट्रा लगने वाले चार्जेज से खुद के पैसे को बचा सकते है
  • ऑनलाइन फ्रॉड इतना तेजी से बढ़ रहा है जिससे कई Credit Card हैक होने लगे है, इसलिए आपको हर समय सतर्क रहने की जरूरत है
  • हालाँकि बैंक जब अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड देता है तब वो कहता है की इसमें टाइम पर भुगतान पर कोई चार्ज और ब्याज नहीं है लेकिन उसमे कई शर्तें सम्मिलित है जिसके बारे में लोगों को ज्ञान नहीं होता है और उनसे चार्ज वसूला जाता है
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड का भुगतान कैश में करोगे तो भी आपको चार्ज देना पड़ेगा इसलिए ध्यान रखें और ऑनलाइन भुगतान करें
  • Credit Card | क्रेडिट कार्ड का यूज़ करने से आपको रिडीम पॉइंट भी मिलते है लेकिन इसके बारे में ना आपको ज्ञान होता है और ना ही बैंक वाले बताते है जिसकी वजह से कई रेडीम पॉइंट खत्म हो जाते है
  • कई क्रेडिट कार्ड पर सालाना शुल्क भी लगता है लेकिन बैंक इसके बारे में भी सही से नहीं बताता है वैसे बहुत सारे बैंक इसके फ्री के दावे भी करते है लेकिन सही जानकारी Credit Card लेते समय ही पता कर लेना बेहतर होता है जिससे बाद में एक साल पूरे होने पर लगने वाले बैंक चार्जेज से बच सकते है
  • अगर आपने सही से Credit Card | क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया तो यह आपके सिविल स्कोर को एकदम से गिरा देगा जिससे आप भविष्य में कोई लोन नहीं ले पाएंगे
  • Credit Card का ब्याज लोन के अमाउंट से भी ज्यादा होता है. इसकी पेनल्टी और ब्याज आदि मिलाकर 40 से 50% तक चला जाता है इसीलिए इन ब्याजो को भी ध्यान रखना जरुरी होता है

तो अब आप इस पोस्ट में आप अच्छे से समझ गए होंगे की Credit Card | क्रेडिट कार्ड क्या है, इसे कौन ले सकता है, इसके फायदे और नुकसान क्या है तो ऐसे में अब आपको समझना है की आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना है या नहीं..

क्रेडिट कार्ड के मतलब क्या होता है

क्रेडिट कार्ड फाइनेंशियल संस्थानों द्वारा जारी किया जाने वाला एक प्लास्टिक या मेटल का कार्ड है, जो आपको अपनी खरीद हेतु भुगतान करने के लिए प्री-अप्रूव्ड लिमिट से पैसे उधार लेने की सुविधा देता है. इसकी लिमिट, कार्ड जारी करने वाली कंपनी द्वारा आपके क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर तय की जाती है.

क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है

क्रेडिट कार्ड के लिए सभी बैंक अपने वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लेती है, आपका जिस भी बैंक में खाता है, उसके लिए आप उस बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, अप्लाई करने के बाद बैंक आपको कॉल करेगी, और कुछ जानकारी मांगेगी, इसके बाद आपका एप्लीकेशन बैंक Accept कर लेगी, फिर कुछ दिनों बाद बैंक आपको सूचित करेगी, अगर आपका क्रेडिट कार्ड नहीं बन पाया, तो फिर बैंक आपको कारण भी बताएगी। अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का यूज़ करते हैं, तो फिर आसानी से क्रेडिट कार्ड के लिए Online अप्लाई कर सकते हैं.

या फिर एजेंट से भी कांटेक्ट करके बैंक क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं, अपने एरिया में बैंक क्रेडिट कार्ड बनाने वाले एजेंट से कांटेक्ट करिये,

क्रेडिट कार्ड क्या क्या काम आता है

क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान सही समय पर करने पर आपका क्रेडिट स्कोर (Credit score) भी काफी अच्छा बना रहता है. इनकम बढ़ने के साथ बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की सुविधा भी ऑफर करता है. … हालांकि, क्रेडिट स्कोर खराब होने पर अपनी लिमिट को बैंक घटा भी सकता है.

क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए

भारत में बहुत सारे बैंक उपलब्ध हैं और लगभग सभी बैंक क्रेडिट कार्ड अपने कस्टमर को देते हैं कस्टमर अपनी पसंद से या फिर उन्हें जो बैंक ज्यादा पसंद है वह क्रेडिट कार्ड उस बैंक से लेते हैं क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए भारत के अधिकतर बैंकों ने ₹15000 की न्यूनतम मासिक वेतन का नियम बनाया है।

क्रेडिट कार्ड नंबर क्या होता है

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के पीछे की तरफ तीन अंक का एक नंबर लिखा आता है. इसको सीवीवी नंबर कहते हैं, आजकल लगभग सभी लोग डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. इसके आगे के हिस्से पर 16 अंकों के नंबर लिखे होते हैं.

क्रेडिट कार्ड नंबर कितने अंको का होता है

16 अंकों का नंबर

क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है

क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता के लिए आपको कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए। चाहे आपह वेतनभोगी या स्व-नियोजित हो, आपके पास अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करने के लिए आय का नियमित स्रोत होना चाहिए (न्यूनतम आय सीमा विभिन्न कार्डों के लिए अलग अलग है)। आपकी बैड क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होनी चाहिए।

क्रेडिट कार्ड के फायदे

क्रेडिट कार्ड के 10 बड़े फायदे कई एक्‍स्‍ट्रा बेनेफिट्स डिस्‍काउंट्स के साथ मिलते हैं –
  • 1. पेमेंट में सुविधा …
  • 2. रिकरिंग पेमेंट्स में आसानी …
  • 3. रिचार्ज और टिकट बुकिंग में आसानी …
  • 4. इंटरेस्‍ट फ्री क्रेडिट का फायदा
  • 5. रिवॉर्ड्स का मिलेगा फायदा
  • 6. कैशबैक एंड डिस्‍काउंट्स …
  • 7. खर्च कर रख सकते हैं हिसाब …
  • 8 क्रेडिट कार्ड रखना ज्‍यादा सेफ
  • 9 क्रेडिट स्‍कोर होता है मजबूत
  • 10 एक्‍स्‍ट्रा बेनेफिट

क्रेडिट कार्ड के प्रकार

Types of credit card in Hindi

  • ट्रैवल क्रेडिट कार्ड ट्रैवल क्रेडिट कार्ड की मदद से आप फ्लाइट, बस और रेल टिकट, कैब बुकिंग व अन्य बहुत कुछ पर छूट प्राप्त कर सकते हैं. …
  • फ्यूल क्रेडिट कार्ड
  • रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड
  • शॉपिंग क्रेडिट कार्ड
  • सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड का यूज कैसे किया जाता है

  1. रियायती अवधि का लाभ उठाएं …
  2. सही खरीदारी के लिए सही कार्ड का उपयोग करें …
  3. एमरज़ेंसी के दौरान पर्सनल लोन का विकल्प चुनें …
  4. अपनी खरीद को EMI में बदलें …
  5. सबसे अधिक रिवॉर्ड प्वॉइंट अर्जित करने के लिए ऑनलाइन खरीदारी करें …
  6. अपने रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करें

एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्या होता है

SBI एलीट क्रेडिट कार्ड ट्रैवल, शॉपिंग, फिल्मों और अन्य विभिन्न श्रेणियों में लाभ के साथ एक ऑल-राउंडर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है। इसका वार्षिक फीस 4999 रु. है, जो निसंदेह अधिक है। यह क्रेडिट कार्ड अपने यूज़र्स को कई लाभ प्रदान करता है।

एस. बी. आई. क्रेडिट कार्ड लिमिट

क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क (रु। में) न्यूनतम आय आवश्यक
एयर इंडिया SBI प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड 1499 ₹ 40,000 प्रति माह
SBI स्टाइलअप कॉन्टैक्टलेस कार्ड 499 ₹ 20,000 प्रति माह
यात्रा SBI कार्ड 499 ₹ 20,000 प्रति माह
क्लब विस्तारा SBI कार्ड PRIME 2,999 ₹ 40,000 प्रति माह

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे किया जाता है

कार्ड में हर साल 6,000 रुपये तक के मूवी टिकट प्रदान किए जाते हैं। आप इस ऑफ़र के तहत प्रति माह 2 टिकट बुक कर सकते हैं और प्रति टिकट 250 रुपये की अधिकतम छूट प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन आपको ट्रांजेक्शन पर पर लागू सर्विस फीस का भुगतान करना होगा।

सबसे बढ़िया क्रेडिट कार्ड कौन सा है

भारत में बेस्ट प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के नाम इस प्रकार है –
  • 1 . एसबीआई कार्ड इलीट वार्षिक फीस: ₹ 4,999. …
  • 2 . HDFC डाइनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड वार्षिक फीस: ₹ 5,000. …
  • 3 . ICICI Sapphiro वीज़ा क्रेडिट कार्ड वार्षिक फीस: ₹ 3,500. …
  • 4 . अमेरिकन एक्सप्रेस प्लेटिनम रिजर्व क्रेडिट कार्ड वार्षिक फीस: ₹ 5,000. …
  • 5 . यस फर्स्ट प्रैफर्ड क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड लोन

आजकल सभी बैंक अपने वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन लेती है, आपका जिस भी बैंक में खाता है, उसके लिए आप उस बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, अप्लाई करने के बाद बैंक आपको कॉल करेगी, और कुछ जानकारी मांगेगी, इसके बाद आपका एप्लीकेशन बैंक Accept कर लेगी, फिर कुछ दिनों बाद बैंक आपको सूचित करेगी,

क्रेडिट कार्ड से कितना लोन ले सकते हैं

क्रेडिट कार्ड पर आपको आमतौर पर 12 फीसदी से अधिक की दर से लोन मिलता है। कभी-कभी स्पेशल ऑफर के तहत आपको 11 फीसदी की दर पर भी लोन मिल जाता है, लेकिन उससे कम की दर पर लोन नहीं मिल पाता। वहीं अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको 10 फीसदी या 10.50 फीसदी तक ब्याज दर पर भी लोन मिल जाएगा, बशर्तें बैंक में आपका रेकॉर्ड अच्छा हो।

तो आपको यह पोस्ट Credit Card क्या है जाने क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में | Credit Card Kya Hai Bank What is Debit Card in Hindi के ऊपर दी गयी जानकारी कैसा लगा कमेंट में हमे जरुर बताये और Credit Card से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है.

क्रेडिट कार्ड से कितना लोन ले सकते हैं

क्रेडिट कार्ड पर आपको आमतौर पर 12 फीसदी से अधिक की दर से लोन मिलता है। कभी-कभी स्पेशल ऑफर के तहत आपको 11 फीसदी की दर पर भी लोन मिल जाता है, लेकिन उससे कम की दर पर लोन नहीं मिल पाता। वहीं अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको 10 फीसदी या 10.50 फीसदी तक ब्याज दर पर भी लोन मिल जाएगा, बशर्तें बैंक में आपका रेकॉर्ड अच्छा हो।

क्रेडिट कार्ड कौन सी बैंक देती है

भारत में क्रेडिट कार्ड की पेशकश करने वाले कुछ सबसे लोकप्रिय बैंक एचडीएफसी, एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई, एमेक्स, एक्सिस, सिटी बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक हैं।

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें

HDFC Credit Card Apply Online

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और नीचे दी गई प्रक्रिया की सूची का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • ऑनलाइन आवेदन करें’ विकल्प पर क्लिक करें।
  •  आपका मोबाइल नंबर माँगा जायेगा तो अपना मोबाइल नंबर डाले
  • उसी मोबाइल नंबर पे OTP भेजा जायेगा |
  • अब OTP डाले और proceed पर क्लिक करे
  • आगे आपसे कुछ आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जाये जैसे जैसे व्यवसाय, मासिक आय, निवास पिन कोड और संपर्क नंबर दर्ज करें।
  • यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो उसी के बारे में विवरण का उल्लेख करें
  • यदि आपने पिछले छह महीनों में आवेदन किया है तो उपयुक्त विकल्प का चयन करें
  • captcha कोड डाले proceed पर क्लिक करे
  • आप व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुसार कार्ड की सूची से चयन कर सकते हैं
  • सेलेक्ट अप्लाई करके  proceed करे .
  • आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र को सही विवरण के साथ भरना होगा और उसे  सबमिट करना होगा
  • एक बार विवरण भर जाने के बाद, बैंक यह जांच करेगा कि उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने के लिए पात्र है या नहीं जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया है। ग्राहक की पात्रता के आधार पर, वे क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं या नहीं कर सकते हैं, यह एचडीएफसी बैंक के विवेक पर होगा कि वह तय करे कि ग्राहक को क्रेडिट कार्ड दिया जाना है या नहीं।
  • यदि आपने मानदंडों को पूरा किया है, तो आपको आवेदन पत्र के संबंध में एचडीएफसी बैंक की तरफ से आपको कॉल करी जाएगी
  • जिसके बाद बैंक से एक प्रतिनिधि आपके घर दस्तावेज लेने आएगा
  • आवेदन स्वीकृत होने के बाद, एक सप्ताह के भीतर संबंधित क्रेडिट कार्ड आपके पते पर पहुंचा दिया जाएगा.

SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें

क्रेडिट कार्ड बिल से आप हो गए हैं परेशान, तो ऐसे कराएं अपना कार्ड बंद या कैंसिल – हेल्‍पलाइन नंबर के जरिये: एसबीआई क्रेडिट कार्डहोल्‍डर्स, जो अपने क्रेडिट कार्ड एकाउंट को कैंसिल या क्‍लोज करनवाना चाहते हैं, टोल-फ्री नंबर 1860-180-1290 या 39020202 (लोकल एसटीडी कोड के साथ) पर कॉल कर ऐसा कर सकते हैं।

बजाज कार्ड की लिमिट कितनी होती है

यह कार्ड तुरंत एक्टिवेट हो जाता है. इसमें 4 लाख रुपये तक की क्रेडिट लिमिट मिलेगी. इसमें कॉम्‍प्‍लीमेंटरी पर्सनल एक्सीडेंट इंश्‍योरेंस कवर, डिस्‍काउंट वाउचर और कूपन जैसे ऐड-ऑन बेनिफिट भी मिलेंगे. अपोलो हॉस्पिटल्‍स-बजाज फिनसर्व हेल्‍थ ईएमआई कार्ड पूरे परिवार को कवर करेगा.

क्रेडिट कार्ड में करंट आउटस्टैंडिंग क्या होता है

करंट आउटस्टैंडिंग बैलेंस: इस अर्थ है मौजूदा बकाया राशि. यह आपकी कुल बिल राशि है, जिसका आपको तय समय सीमा में भुगतान करना है. ट्रांजेक्शन हिस्ट्री: इस सेक्शन में आपके क्रेडिट कार्ड खाते में कितना पैसा आया और कितना खर्च हुआ इसकी सम्पूर्ण जानकारी होती है.

क्रेडिट कार्ड में बकाया राशि क्या है

भुगतान न किए गए क्रेडिट कार्ड बकाया राशि पर बहुत अधिक ब्याज चार्ज लगाए जाते हैं जो 40% प्रतिवर्ष तक हो सकते हैं। इसलिए, क्रेडिट कार्ड रखने के पूरे लाभों का आनंद लेने के लिए, समय पर रिपेमेंट करें। आप आसान रिपेमेंट के लिए बकाया राशि को ईएमआई में परिवर्तित करने पर भी विचार कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड में मिनिमम ड्यू क्या होता है

एक महीने का बचा बैलेंस अमाउंट दूसरे महीने के मिनिमम अमाउंट के साथ जुड़ता जाता है. इससे बिल की राशि लगातार बढ़ती जाती है. क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर 35-40 परसेंट के हिसाब से वसूली जाती है जो आपके आउटस्टैंडिंग अमाउंट पर लगती है. अर्थात हर महीने जो पैसा आप नहीं चुकाते हैं उस पर ब्याज दर की गणना होती है.

क्या क्रेडिट कार्ड में न्यूनतम देय राशि है

आपके क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर, आपको न्यूनतम भुगतान देय होगा। यह राशि आम तौर पर आपकी बकाया राशि का 1% और 3% के बीच होगी। मिनिमम पेमेंट वह न्यूनतम धन है, जो आप लेट फीस चुकाए बिना भुगतान कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड पेमेंट न करने पर क्या होगा

Credit card पेमेंट को टाला तो क्या होगा? 1) अगले महीने आपको पूरा पेमेंट करना होगा, साथ ही ब्याज और पेनाल्टी भी चुकानी होगी. 2) पूरा पैसा देने के वाबजूद आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. ये भी हो सकता है कि अगले महीने बिल अमाउंट और बढ़ जाए और आप फिर पेमेंट न कर पाएं.

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या डिफरेंस है

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बीच मुख्य अंतर यह है कि डेबिट कार्ड का उपयोग करने पर, राशि आपके चेकिंग अकाउंट से डेबिट की जाती है. जब आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो राशि आपकी प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लिमिट से डेबिट की जाती है, न कि आपके बैंक अकाउंट से की जाती है.

क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें

अगर आप अपने ही अकाउंट में फंड ट्रांसफर कर रहे हैं, तो अपना नाम और अकाउंट के जानकारी लिखें. अब “Account Deposit” का विकल्प चुनें और जितनी राशि ट्रांसफर करनी है, वो डालें. अब भुगतान के माध्यम में ‘क्रेडिट कार्ड‘ को चुनें. पैसा सुरक्षित रूप से ट्रांसफर हो जाएगा.

क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है

आजकल सभी बैंक अपने वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन लेती है, आपका जिस भी बैंक में खाता है, उसके लिए आप उस बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, अप्लाई करने के बाद बैंक आपको कॉल करेगी, और कुछ जानकारी मांगेगी, इसके बाद आपका एप्लीकेशन बैंक Accept कर लेगी, फिर कुछ दिनों बाद बैंक आपको सूचित करेगी.

क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करें

अपना क्रेडिट कार्ड बैलेंस चेक करने के लिए 5676712 पर CCBAL SMS करेंक्रेडिट लिमिट चेक करने के लिए CCAL और बिना स्पेस के अपने क्रेडिट कार्ड के आखिरी 4 नंबर 5676712 पर SMS करें। HDFC के टोल-फ्री नंबर 18002703311 पर मिस्ड कॉल देकर आउटस्टैंडिंग बैलेंस, बैलेंस अमाउंट और रिवॉर्ड पॉइंट्स के बारे में जानकारी ली जा सकती है।

क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये

क्या यह जल्दी किया जा सकता है? नए कार्ड के लिए अप्लाई करें – क्रेडिट कार्ड के लिमिट को बढ़ाने का यह सबसे आसान तरीका है। नए, अपग्रेड कार्ड के लिए आवेदन करने से आपके क्रेडिट कार्ड की सीमा अपने आप बढ़ जाएगी।

मेरा क्रेडिट स्कोर कितना है

अगर किसी ग्राहक को सिबिल स्कोर 700 से अधिक होता है तो उसे ‘गुड क्रेडिट स्कोर‘ कहते हैं। और 800 से अधिक सिबिल स्कोर होता है को वेरी गुड सिबिल स्कोर कहा जाता है। आपका क्रेडिट स्कोर निर्धारित करता है कि आपको लोन मिलेगा या नहीं। इसलिए क्रेडिट स्कोर बहुत महत्वपूर्ण होता है।

इन उपयोगी पोस्ट को भी पढ़े.

शेयर करे

About Author

About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here