Pati Patni Taarif Status Husband Wife Love Status In Hindi
पति पत्नी की तारीफ प्यार के स्टेटस
पति पत्नी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमे प्यार, नोकझोक और भावनाओ का मेलजोल होता है जिससे आपसी प्यार और परवाह की अहमियत बहुत ज्यादा होती है, भले ही पति पत्नी एक दुसरे के मुह पर तारीफ न करे, लेकिन दुसरो के मुह पर तारीफ करने से चूकती भी नही है, इस तरह यह रिश्ता सामाजिक रिश्तो की शुरुआत होती है, तो आज हम Husband Wife के प्यार भरे रिश्तो के लिए Wife Status, Husband Wife Status, Husband Wife Love Status, Love Status For Wife, Marriage Status For Wife In Hindi, Husband Wife Status In Hindi शेयर कर रहे है जिसे आप भी अपने पति पत्नी के लिए शेयर कर सकते है और सोशल मीडिया में Status Update कर सकते है.
पति पत्नी की तारीफ के स्टेटस
Pati Patni Husband Wife Love Status In Hindi
Husband Wife Status Hindi
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम,
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।|
Romantic Status For Wife
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए||
Husband Wife Sad Status
जो जाने मेरे हालातों को,
जो समझे मेरे ज़ज्बातों को,
हर गम और खुशी की साथी हो,
थामे मेरे हाथों को।
Love Status For Wife In Hindi
जिसकी मुझसे रखे पहचान बनी,
जो दो जिस्म मगर एक जान बनी,
हर हालात में मुस्काती रहती,
बन अर्धांगिनी मेरी वो मेरा सम्मान बनी।
Wife Status In Hindi
दो लफ्ज उसने कहे थे दिल की पीड़ा मिट गई
दुनियां ने हमेशा पूछा कि तुम्हे क्या हो गया
बेकरार आँखों ने मुस्करा के रह गया
यह भी ना कह सका कि तुमसे प्यार हो गया.
Love Status For Wife
कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है,
कि हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है.
Whatsapp Status For Wife
नाराजगी चाहे कितनी भी हो तुझसे,
पर तुझे भूलने का ख्याल आज भी नहीं आता.
Wife Status Hindi
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है
तू करीब है तो अपनापन है
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है
Husband And Wife Love Status
अजीब है ये दिलों के प्यार का रिश्ता
एक रूठे तो रोना दूसरे को पड़ता है !!
Husband Wife Love Status In Hindi
आँखो से नही जातीं अब तस्वीर तेरि
ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरि
तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी !
Status For Wife In Hindi
सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
Anniversary Status For Wife In Hindi
पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ.
Wife Husband Status
मेरी यादों में तुम हो या मुझ में ही तुम हो
मेरे ख़यालों में तुम हो या ख़याल ही तुम हो
दिल मेरा धड़क के बार बार ये पूछे
मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो..
Husband Wife Status Hindi
दो लफ्ज उसने कहे थे दिल की पीड़ा मिट गई
दुनियां ने हमेशा पूछा कि तुम्हे क्या हो गया
बेकरार आँखों ने मुस्करा के रह गया
यह भी ना कह सका कि तुमसे प्यार हो गया.
Pati Patni Quotes In Hindi
दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं
देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनम
सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
Husband Wife Sad Status In Hindi
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो.
Husband Wife Relationship Status
जो पत्नी का फर्ज निभाती है,
माँ का भी फ़र्ज़ निभाती है,
हर परिस्थितियों से लड़ने की कला,
मुझे भी सिखलाती है।
Husband Wife Romantic Status
जीवन तुमारे बिना अब कटता नही है…
तुमारी याद मेरे जेहन से मिटती नही…
तुम बसे हो मेरी आँखों मे…
निगाहो से तेरी तस्वीर हटती नही!!
Husband Wife Attitude Status In Hindi
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.
Wife And Husband Status
जो दिल से चाहा था वो मिला हमकों
ईश्वर से ना जमें कोई गिला शिकवे है
ना ही कोई तमन्ना है अब हमारी
जब से हमने आपकों पाया हैं.
My Wife Status
कठिन परिस्थितियों में,
जब निराश मेरा मन हो जाये,
लेकर अंतर्मन में चिन्ता के भाव,
मुझे हँसाने के लिए वो फिर भी मुस्काए।
Husband Wife Sad Quotes In Hindi
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है
तू करीब है तो अपनापन है
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है
Husband Wife Quotes In Hindi
सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
Wife Quotes In Hindi
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
Husband Neglecting Wife Quotes In Hindi
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात है हम,
छोड़ देते है लोग नाते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ है हम।|
Sad Status For Wife
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा
Wife Love Quotes In Hindi
एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करों,
कभी तुम तो कभी वो रिश्तें को निभा लिया करों.
Wife Love Status Hindi
औरों से ना कुछ लेना देना,
अपने अपनों का साथ निभाती है,
अपने अच्छे स्वभाव से ही वो,
मेरी प्यारी पत्नी कहलाती है।
Pati Patni Ka Rishta Quotes In Hindi
ना कहती कि मुझे
हद से ज्यादा चाहो
कि मेरे लिए चाद तारे तोड़ लाओ
पर एक नजर प्रेम से तो
उठाया करो,,,
साथ मे एक मुस्कान भी लाया करो
My Wife Status Hindi
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे..
Love Wife Status
यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्तें निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए.
Wife Love Status In Hindi
ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है,
जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं,
Best Wife Status
मेरे क्रोध को भी जो सहन करे,
मेरे प्यार को भी जो अपनाती है,
वो कोई और नहीं मेरी पत्नी,
जो मेरी जीवन साथी है।
Wife Sad Status
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए
Best Status For Wife
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो||
Husband Wife Love Status Hindi
पल पल के रिश्ते का वादा है आपसे,
अपनापन कुछ इतना ज़्यादा है आपसे,
ना सोचना के भूल जाएँगे आपको,
ज़िंदगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे||
Marriage Anniversary Status For Wife In Hindi
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे
Husband Wife Understanding Quotes In Hindi
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
Husband And Wife Love Status In Hindi
दिल बस अब तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता हैं,
लग गयी इसमें इश्क की आग ऐसी
कि तुझे चूमने को जी चाहता हैं.
Husband Ignoring Wife Quotes In Hindi
सुख दुःख में हम तूम
हर पाल साथ निभायेंगे,
एक जनम नहीं
सातों जनम पति-पत्नी बन आयेंगे.
Wife Ke Liye Status
ना कहती कि मुझें हद से ज्यादा चाहों
कि मेरे लिए चाँद तारे तोड़ लाओं
पर एक नजर प्रेम से तो उठाया करों
साथ में एक मुस्कान भी लाया करो
Husband Wife Whatsapp Status
फिजा की महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है चाहत तुम्हारी
तभी तो मेरी जिदंगी का दूसरा नाम हो तुम.
Sad Wife Status
साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमें,
साथ भी रहते हो और ठहरते भी नहीं.
Love Husband Wife Status
मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो
Status For Wife In Hindi
तेरी खातिर मेने अपनी खुशियों का जहाँ छोड़ दिया,
तुमसे इतनी मोहब्बत की और तुमने मेरे दिल को तोड़ दिया.
Pati Patni Ka Rishta Status
रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,
अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ.
Husband And Wife Whatsapp Status
बहुत अजीब से हो गये है,
ये रिश्ते आजकल के
सब फुर्सत में है पर
वक्त किसी के पास नहीं.
Wife Whatsapp Status
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम
Sad Status For Wife In Hindi
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो,
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है.
For Wife Status
ईश्वर का बनाया हुआ रिश्ता
भरा है प्यार व तकरार जिसमे
लड़ाई व मोहब्ब्त का सरगम
एवं साथ में कभीं न टूटने वाला
ये पति पत्नी का बंधन
Wife Status In Hindi
आपसे ही हर सुबह हो मेरी
आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम
Respect Wife Quotes In Hindi
आँखों से नहीं जातीं अब तस्वीर तेरी
ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरी
तेरे पीहर जानें पर होता है यह एहसास मुझे
अब तो जरूरत है पहलें से ज्यादा तेरी
Romantic Husband Wife Status
कोई चीज टूट जाएँ तो उसे सजाना सीखों,
कोई अपना रूठ जाएँ तो उसे मनाना सीखों,
रिश्तें बनते है बड़ी किस्मत से
हर हाल में रिश्तों को खूबसूरती से निभाना सीखों
Love Quotes For Wife In Hindi
जीवन जीने के लिए एक साथी
होना चाहिए…
कोई हो या ना हो,
मगर गम बाटने के लिए
एक हमदरद होना चाहिए !!
Husband Wife Fight Status
रिश्ता व पेड़ कुछ
हद तक एक ही होते है,
इन्हें बनाके भुल जावों तों
दोनों ही मिट जाते है !!
Hubby Wife Status
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
Status On Wife
जिन्दगी में रिश्तें कम बनाइयें,
मगर उन्हें दिल से निभाइयें.
Wife Status Love
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं
Sad Quotes For Wife In Hindi
तेरी आवाज़ सुनने को तरसे है मन मेरा
तेरी एक झलक पाने को बेकरार है मन मेरा
अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा तेरे साथ गुजारु
हर पल बस यही चाहता है मन मेरा.
Love Status In Hindi For Wife
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको
Army Wife Status
तेरा इंतेज़ार मुझे हर पल रहता है
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती है
की तू मेरे दिल मे मेरी धड़कन बनके रहता है.
Husband Wife Trust Quotes In Hindi
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा.
Husband Wife Status In Hindi
रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये,
अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये.
Love Status For Wife In Hindi
धड़कन मेरी तुमसे है
आशिकी मेरी तुमसे है
बताये तो कैसे बताये तुम को
मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं
Status Husband Wife
जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर
एक दुसरे से माफ़ी मांग लेते है
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है.
Good Morning Status For Wife
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा
I Love My Wife Status
पल पल के रिश्ते का वादा है आपसे
अपनापन कुछ इतना ज़्यादा है आपसे
ना सोचना के भूल जाएँगे आपको
ज़िंदगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे
Romantic Status For Wife In Hindi
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई..
- सच्चे प्यार की अनमोल बाते
- रक्षाबंधन के शायरी
- बेवफा शायरी
- दोस्ती शायरी
- दोस्ती स्टेटस
- फ्रेंडशिप शायरी हिंदी में
- दोस्ती यारी फ्रेंडशिप स्टेटस
Very nice.