HomeHindi Essayमेरी माँ के लिए 10 पंक्तियाँ की निबंध

मेरी माँ के लिए 10 पंक्तियाँ की निबंध

My Mother 10 Lines Essay In Hindi

मेरी माँ के लिए 10 पंक्तियाँ की निबंध

My Mother 10 Lines Essay – इस पोस्ट में माँ के लिए 10 Lines का निबन्ध बताने जा रहे है, जिसे कक्षा 2, 3, 4 या 5 के छात्र भी अपने स्कूल में मेरी माता पर हिन्दी निबन्ध लिख सकते है, तो चलिए माँ के लिए निबन्ध, My Mother 10 Lines Essay In Hindi को जानते है.

मेरी माँ के लिए 10 पंक्तियाँ निबंध

My Mother 10 Lines Essay In Hindi

My Mother 10 Lines Essay In Hindi1 :- मेरी माँ दुनिया की सबसे अच्छी माँ है। वह हमेसा मेरा ख्याल रखती है, मेरे खाए बिना वह कभी खुद खाना नही खाती है, हर वक्त मेरी माँ को मेरी फ़िक्र रहती है.

2 :- वह मेरे लिए स्वादिस्ट खाना बनाती है। माँ के हाथो के बनाये खानों में एक अलग ही स्वाद होता है, मेरी माँ को मेरे खाने में पसंद, नापसंद सब पता है. वह वही चीजे बनाती है, जो मुझे खाने में बहुत पसंद है.

3 :- मेरी माँ, मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। सुबह में माँ को देखते ही मेरी नीद खुलती है, माँ हमेसा मेरे लिए कुछ ना कुछ सोचती रहती है, और पढने पर ज्यादा ध्यान देती है.

4 :- मेरी माँ मुझे पढ़ाई में मदद करती है। और जो मुझे नही आता है, तो मेरी माँ उसे समझने में मेरी मदद करती है.

5 :- माँ मुझे रोज सुबह स्कूल के लिए तैयार करती है, खाने के लिए टिफिन देती है, स्कूल के सारे किताब खुद चेक करके मेरे बैग में भरती है, और पढाई लिखाई के चीजो में कोई कमी नही हो, हमेसा उन चीजो को मंगाकर पहले से ही रखती है.

6 :- मेरी माँ मुझे बहुत प्यार करती है, जबतक मै स्कूल से लौट नही आता, मेरी माँ क फ़िक्र रहता है, स्कूल के आने के बाद सबसे पहले हाथ मुह धोने और भोजन करने के लिए कहती है, और कभी कभी मेरे साथ बैठकर खाना भी खिलाती है.

7 :- मै भी घर के कामो में अपनी माँ की मदत करता हु, अगर घर की कोई चीजे खत्म हो जाती है, तो माँ के कहने पर मै तुरंत लेने जाता हु, इस तरह मेरी माँ मुझसे बहुत ही खुश रहती है.

8 :- मेरी माँ मुझे अच्छा बनने के लिए ढेर सारी अच्छी बाते सिखाती है, क्या सही है, क्या गलत है, क्या करना चाहिए, क्या नही करना चाहिए, ये सब बाते मुझे बताती है, इस तरह मेरी माँ जीवन में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन भी करती है.

9 :- रात में जब मैं सोने जाता हु, तो मेरी माँ मुझे कहानियां भी सुनाती है, उनकी कहानियो में शिक्षा होती है, उन कहानियो से भी बहुत कुछ सीखते है.

10 :- मेरी माँ मुझे प्यार से बुलाती है, हर जगह मेरी पढाई लिखाई और कार्यो की तारीफ करती है. इस तरह मेरी माँ दुनिया की सबसे अच्छी माँ है.

इन्हें भी पढ़े :-

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here