HomeAnmol Vachanलौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का नारा और स्लोगन

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का नारा और स्लोगन

Sardar Vallabhbhai Patel Slogan In Hindi

सरदार वल्लभ भाई पटेल का नारा

भारत को राष्ट्रीय एकता सूत्र में बाधने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल को लौह पुरुष (Iron Man) भी कहा जाता है उन्होंने भारत की आजादी की लडाई में अग्रणी भूमिका निभाई और भारत के आजाद होने पर भारत देश के प्रथम गृहमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया और अपने साहस भरे निर्णय से पूरे देश को एकता के सूत्र में बाधने का कार्य किया जिनके कारण आज इनके जन्मदिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है.

तो आईये सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार और नारे – Sardar Vallabhbhai Patel Slogan In Hindi को जानते है.

सरदार वल्लभभाई पटेल के महान अनमोल विचार और नारे

Sardar Vallabhbhai Patel Mahan Anmol Vichar Aur Slogan in Hindi

Sardar Vallabhbhai Patel Anmol Vichar

अनमोल विचार :- 1 बोलते समय कभी भी मर्यादा का साथ नही छोड़ना चाहिए, गालिया देना तो बुजदिलो की निशानी है.

अनमोल विचार :- 2 जब वक्त कठिन दौर से गुजर रहा होता है तो कायर बहाना ढूढ़ते है जबकि बहादुर साहसी व्यक्ति उसका रास्ता खोजते है.

अनमोल विचार :- 3 हमारे देश की मिट्टी में कुछ अनूठा है तभी तो कठिन बाधाओं के बावजूद हमेसा महान आत्माओ का निवास स्थान रहा है.

अनमोल विचार :- 4 हमारे जीवन की डोर तो ईश्वर के हाथ में है इसलिए चिंता की कोई बात नही हो सकती है.

अनमोल विचार :- 5 ज्यादा बोलने से कोई फायदा नही होता है बल्कि सबकी नजरो में अपना नुकसान ही होता है.

राष्ट्रीय एकता दिवस नारे स्लोगन

Sardar Vallabhbhai Patel Ke Nare

अनमोल विचार :- 6 अविश्वास भय का कारण होता है.

अनमोल विचार :- 7 हमे अपमान सहना भी सीखना चाहिए.

अनमोल विचार :- 8

शत्रु का लोहा चाहे कितना भी गर्म क्यू न हो जाये पर हथौड़ा तो ठंडा रहकर ही अपना काम कर देते है.

अनमोल विचार :- 9 मेरी यही इच्छा है की अपना देश भारत एक अच्छा उत्पादक बने जीससे कोई भूखा न हो और न ही अन्न के लिए किसी को आसू बहाना पड़े..

अनमोल विचार :- 10 ऐसे बच्चे जो मुझे अपना साथ दे सकते है अक्सर उनके साथ मै हंसी मजाक करता हु.

सरदार वल्लभ भाई पटेल Slogan

अनमोल विचार :- 11 यह सत्य है की पानी में जो लोग तैरना जानते है वही डूबते है मगर किनारे खड़े वाले नही, लेकिन ऐसे लोग कभी तैरना भी नही जान पाते है.

अनमोल विचार :- 12 उतावले उत्साही व्यक्ति से बड़ा परिणाम निकलने की आशा नही रखनी चाहिए.

अनमोल विचार :- 13 जीवन में सबकुछ एक दिन में तो नही हो जाता है.

राष्ट्रीय एकता दिवस पर विशेष निबन्ध और महत्व

सरदार पटेल के अनमोल वचन

अनमोल विचार :- 14 अगर आपके पास शक्ति में कमी है तो फिर आपके विश्वास का कोई काम नही, क्यूकी महान कार्यो के लिए शक्ति और विश्वास दोनों का होना जरुरी है.

अनमोल विचार :- 15 जब तक इन्सान अपने अंदर के बच्चे की भावना को जिन्दा रख सकता है तबतक उसका जीवन अंधकारमय छाया से दूर रह सकता है.

अनमोल विचार :- 16 जिसका कोई भी मित्र न हो उसका भी मुझे मित्र् बन जाना मेरे स्वाभाव में है.

अनमोल विचार :- 17 आपके अच्छाई आपके मार्ग में बाधक बन सकते है इसलिए आप अपनी आखो को गुस्से से लाल कर सकते है लेकिन अन्नाय का मजबूत हाथो से सामना करना चाहिए.

अनमोल विचार :- 18 यदि हम अपनी हजारो की दौलत गवा भी दे तो हमे मुस्कुराते रहना चाहिए और हमे सत्य और ईश्वर अपर विश्वास रखना चाहिए.

राष्ट्रीय एकता दिवस पर विशेष निबन्ध और महत्व

Sardar Vallabhbhai Patel Ka Nara

अनमोल विचार :- 19 इन्सान जितना सम्मान करने योग्य है उतना ही सम्मान करना चाहिए उससे अधिक नही करना चाहिए क्यूकी उससे अधिक उसके नीचे गिरने का डर रहता है.

अनमोल विचार :- 20 अब हमे उचनीच, अमीर-गरीब और जाति प्रथा के भेदभावो को समाप्त कर देना चाहिए.

सरदार वल्लभ भाई पटेल slogan

अनमोल विचार :- 21 गरीबो की सेवा करना ईश्वर की सेवा है.

अनमोल विचार :- 22

जबतक हमारा अंतिम ध्येय प्राप्त न हो तबतक हमे कष्ट सहने की शक्ति हमारे अंदर आती रहे यही हमारी सच्ची विजय है.

अनमोल विचार :- 23 जीवन में जितना दुःख भोगना लिखा है उसे तो भोगना ही पड़ेगा तो फिर व्यर्थ में चिंता क्यू करना ?

अनमोल विचार :- 24 जो लोग तलवार चलाने के बाद भी अपनी तलवार को म्यान में रखते है उसे ही सही अर्थो में सच्ची अहिंसा कहते है.

राष्ट्रीय एकता दिवस पर विशेष निबन्ध और महत्व

Sardar Vallabhbhai Patel Par Slogan

अनमोल विचार :- 25 त्याग के सच्चे मूल्य का पता तभी चलता है जब हमे अपनी सबसे कीमती चीज को भी त्यागना पड़ता है जिसने अपने जीवन में कभी त्याग ही नही किया हो उसे त्याग के मूल्य का क्या पता.

अनमोल विचार :- 26

हमारे देश में अनेक धर्म, अनेक भाषाए भी है लेकिन हमारी संस्कृति एक ही है.

अनमोल विचार :- 27 मान सम्मान किसी के देने से नही बल्कि अपनी योग्यता के अनुसार ही मिलता है.

अनमोल विचार :- 28 हर भारतीय का प्रथम कर्त्यव्य है की वह अपने देश की आजादी का अनुभव करे की उसका देश स्वतंत्र है और हमे इस आजादी की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है.

Essay on Deepawali in Hindi

अनमोल विचार :- 29 हमे यह भूल जाना चाहिए की हम सिख है, जाट है या राजपूत है, हमे तो बस इतना रखना चाहिए की हम सबसे पहले भारतीय है जिसके पास इस देश के प्रति अधिकार और कर्तव्य दोनों है.

अनमोल विचार :- 30 यदि सत्य के मार्ग पर चलना है तो बुरे आचरण का त्याग भी आवश्यक है क्यूकी बिना चरित्र निर्माण के राष्ट्रनिर्माण नही हो सकता है.

Sardar Patel Slogan In Hindi

अनमोल विचार :- 31

सेवा धर्म बहुत ही कठिन है यह तो कठिन काँटों के सेज पर सोने जैसा है.

अटल बिहारी वाजपेयी के 25 अनमोल विचार

अनमोल विचार :- 32 यदि आप सेवा करने वाले है तो आपको विनम्रता भी सीखनी चाहिए क्यूकी वर्दी पहन कर सिर्फ रौब नही बल्कि विनम्रता भी आनी चाहिए.

एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरित करने वाले 51 महान विचार

तो आप सबको सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार और नारे कैसे लगे प्लीज हमे जरुर बताये.

शेयर करे

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

  1. सरदार पटेल जैसा विश्व में दूसरा कोई नहीं..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here