HomeAnmol Vachanसच्चे प्यार की बातें - Pyar Ki Bate True Love Quotes in...

सच्चे प्यार की बातें – Pyar Ki Bate True Love Quotes in Hindi

Pyar Ki Bate True Love Quotes in Hindi

सच्चे प्यार की बातें

भारत भूमि को हमेशा से पूरा विश्व शांतिदूत के रूप में देखता है आज भी पाश्चात्य सभ्यता भारत की संस्कृति से प्रभावित होती है आखिर ऐसा क्यू है कभी आपने सोचा है क्यू लोग भारत की धरती पर आना चाहते है क्यू की आज भी हर भारतीय घरो में आज भी प्यार पलता है एक ऐसा प्यार जो माता पिता का अपने बच्चे के प्रति, भाई बहन का प्यार, भाई भाई में प्यार, दोस्तों के प्रति प्यार और आदर सदभाव, पति पत्नी का प्यार तो आपसी सभी रिश्तो का प्यार हम सभी भारतीयो को आपस में एक परिवार की तरह बाधे रहता है जो की अन्य देशो में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है.

सच्चे प्रेम पर अनमोल बाते

प्यार कभी भी किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकता है प्यार तो एक है लेकिन उम्र के हिसाब से इसके कई नाम जाने जाते है माँ के लिए बच्चे का प्यार माँ की ममता, बाप का डाट और प्यार दुलार, भाई बहन का प्यार रिश्तो की डोर, लड़के लड़की के बीच का प्यार तो जनाब इश्क, बीबी का प्यार बेपनाह मोहबत्त, दोस्तों का प्यार मित्रता, छोटो का बडो के प्रति प्यार आदर तो बडो का छोटे के प्रति आदर कहलाता है और जब यही प्यार श्रद्धा में बदल में जाए तो एक भक्त का अपने भगवान्  के प्रति प्यार भक्ति कहलाती है कहने का मतलब यही प्यार चाहे जिस रूप में हो हमेसा दो दिलो को जोड़ने का काम करता है और जब यही प्यार हद से गुजर जाए तो लोग दीवानापन भी कहना नही भूलते.

तो आईये कुछ ऐसे ही सच्चे प्यार की प्यार भरी बाते | Sacche Pyar Ki Baate जानते है जो दो दिलो का हमेसा से जोड़ने का काम करता है वो चाहे प्यार किसी भी उम्र का किसी के प्रति ही क्यू न हो.

प्यार की बाते

True Love Quotes in Hindi

love pyar ki bate

1 – हम चाहे कितने भी बड़े क्यू न हो जाए फिर भी आज भी हम अपने माता पिता के छोटे से बच्चे ही है क्यूकी माँ बाप के नजरो में उनका प्यार अपने बच्चो पर ही होता है और आज भी अपने दोस्तों से गर्व से कह सकता हु मै अपने माँ बाप का एक छोटा सा बच्चा हु.

I am like a small child for my parents to get him Love. And I say this like that with my friends with proudly.

2 – जब मै एक पिता या पति के रूप में बच्चो और पत्नी के प्रति फेल होना महसूस करता हु तो एक मेरे बच्चे के लिए मेरा खिलौना और मेरी पत्नी के लिए एक अंगूठी ही काफी है दुबारा प्यार पाने के लिए.

When I Like fail with my Son And Wife then a work very carefully to get love of Son with Toy and a ring with my Wife is Enough.

3 –  एक बच्चे के लिए उसके पिता ही पहले हीरो होते है और एक पिता के लिए उसकी बिटिया पिता के रूप में पहला प्यार होता है.

Father is First Hero of his Son and daughter is first Love of a Father.

कुछ ऐसे विचार जो जीवन को बदल दे

4 –  उस परिवार का अंत कभी नही होता है जहा आज भी प्यार पलता है.

A family Never ends where love is Life .

5 – अगर इस धरती पर स्वर्ग पाना है तो अपने परिवार में प्यार बाट दो दुनिया में पहला स्वर्ग आपका परिवार ही स्वर्ग होगा.

If you got Heaven then love to your Family then your family is first Heaven of this Universe.

6 – जब माँ बाप आपके आने का इंतजार देर रात करे, आपकी बीबी आपके बिना न खाए, आपकी बहन आपके हिस्से का बचाकर रखे, आपका भाई लड़कर भी आपसे बात करे और आपके दोस्तों को आपके बिना अच्छा न लगे तो समझ ले आपको दुनिया में सच्चा प्यार मिल रहा है.

When parents wait till night, wife never food without you, sister always care to your choice, brother talk with love after quarrel and Friends to be feel alone without you then you a lucky man of this world for true Love .

Friendship Day Quotes in Hindi

7 – जब भी आपके उपर कभी भी दुःख का सामना करना पड़े तो सबसे पहले आपको अपने परिवार वाले ही याद आयेगे क्यूकी यही तो एक सच्चा प्यार है जो आजीवन रहता है.

When Sad come in your life but you first remember your Family that show this is a true love who live lifelong.

8 –  प्रेमी के लिए प्रेमिका का प्यार क्षणिक हो सकता है लेकिन पति पत्नी के बीच प्यार हो तो जीवन भर सुख देने वाला होता है.

Love with Couple ends with Time but Husband Wife love never ends it’s only with life.

9 – परिवार ही एक पूर्ण प्यार है जहा आप लड़ सकते है झगड सकते है गुस्सा भी हो सकते है और एक साथ खाना भी खा सकते है क्यूकी और परिवार में अंत में प्यार ही मिलता है जो लोगो को फिर से सच्चे प्यार में बाध देता है.

फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट 50+ अनमोल विचार

A family is perfect where we quarrel, don’t talk, be angry and eat food with each other and after all we get a true Love with our family who never ends.

प्यार की प्यार भरी बाते

10 – जीवन के सफर में बहुत से लोगो का प्यार मिल सकता है जो एक समय के आने बाद खत्म भी हो सकता है लेकिन माँ बाप का प्यार कभी न खत्म हुआ है न खत्म होता है.

We can get love of many people in life and these love ends with time but parent’s love never ends.

पति पत्नी की तारीफ के स्टेटस

11 – आप इस दुनिया में तबतक अकेले हो जब तक आपका कोई दोस्त न हो और अगर दोस्ती में प्यार हो तो आप इस दुनिया को सुंदर नजरिये से देख सकते हो क्यू की एक सच्चा दोस्त भी आपसे सच्चा प्यार करता है जो आपका कभी भी बुरा न चाहता है.

Till you are alone when you have not true friend, if love in friendship then you can imagine this world like heaven because a true friends always care of his friend and never want to your evil.

12 –  प्यार और नफरत दोनों अंधे होते है नफरत जहा आपको गर्त में ले जाती है वही प्यार आपको इस दुनिया में भी स्वर्ग का अहसास कराती है बस आपको चुनना है आपको प्यार चाहिए या नफरत.

Hatred and angry is blind as well love also blind, Where you’ll hate downfall, The same love gives you a feeling of paradise in this world. All you have to choose, you should love or hate.

13 – अगर आपके पास दिल है तो उसमे हमेसा लोगो के प्रति प्यार जगाये रखिये क्यूकी आपके दिल में प्यार होना आपके विजय होने को इशारा करती है.

प्यार की कहानी Love Story in Hindi

If you have heart then always awake in him a love for keep people because Having love in your heart to be your triumph pointed.

 14 – अगर पाना ही है तो सच्चे प्यार की तलाश करो अगर सच्चा प्यार मिल गया तो फिर हमे सच्चे प्रेमी खोजने में अपना समय व्यर्थ नही करना पड़ेगा.

If the inability to do so for true love If found true love, Then we will not waste time in finding true lover.

प्यार की बाते

15 – सच्चा प्यार आपकी वास्तविक स्थिति से प्यार होता है वो प्यार के लिए खुद को बदल दे वो प्यार नही समझौता होता है.

True love is the love of your actual position.if they change themselves to love that love is not love only that is compromised.

16 – प्यार में दूरिया हो सकता है लेकिन ख्याल हमेसा दिल के नजदीक होता है.

Distances can be in love But care would always be close to the heart.

17 – दुनिया की वो हर जगह खुबसुरत लगती है जहा आपके साथ आपका प्यार है.

Seems to be beautiful everywhere in the world where is your love with you.

भाई बहन अनमोल विचार

18 – जो हमे ख़ुशी दे सकता है वही गम भी दे सकता है बस इस प्यार को कभी बिछड़ने न देना,

Which we can gladly also give the sorrow. Do not ever let this love just being separated.

19 – हर कोई प्यार का भूखा है और प्यार पाना चाहता है लेकिन कोई किसी को प्यार नही देना चाहता है लेकिन हम किसी के लिए प्यार बन जाए तो किसी की तलाश हमसे खत्म हो सकती है.

Everyone wants to love and be loved is hungry But no one is willing to give love. But when we become love, looking for someone to be over with us.

20 – प्यार कभी किसी से किया नही जाता है प्यार तो बस हो जाता है जो आखो से शुरू होते दिल में उतर जाता है और जिस प्यार में अपनापन न हो वो प्यार नही बस एक दिखावापन होता है.

Love is not ever done Love just is being who love start with eyes to descend into the heart  and The love is not warm That love is not just a show off.

भाई के लिए अनमोल विचार

तो आप सभी को ये प्यार भरी प्यार की सच्ची बाते पर आधारित पोस्ट TRUE LOVE QUOTES IN HINDI PYAR KI BATE कैसा लगा प्लीज कमेंट बॉक्स में प्यार भरे कमेंट के माध्यम से जरुर बताये.

शेयर करे

About Author

About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here