HomeHindi Essayपिता के महत्व को समझाते हुए मेरे पिता के लिए 10 पंक्तियाँ...

पिता के महत्व को समझाते हुए मेरे पिता के लिए 10 पंक्तियाँ निबंध

मेरे पिता के लिए 10 पंक्तियाँ निबंध

My Father 10 Lines Essay In Hindi

My Father 10 Lines Essay – इस पोस्ट में मेरे पिता के लिए 10 Lines का निबन्ध बताने जा रहे है, जिसे कक्षा 2, 3, 4 या 5 के छात्र भी अपने स्कूल में मेरे पिता पर निबन्ध लिख सकते है, तो चलिए मेरे पिता के लिए निबन्ध, My Father 10 Lines Essay In Hindi को जानते है.

मेरे पिता के लिए 10 पंक्तियाँ की निबंध

My Father 10 Lines Essay In Hindi

My Father 10 Lines Essay In Hindi1 – मेरे पिता का नाम ओमप्रकाश जी है, वे एक बिजनेसमैंन है.

(नोट- यहा पर आपको अपने पिता का नाम लिखना है)

2 – वे सुबह जल्दी उठ जाते है, फिर थोडा टहलने जाते है, फिर नहा धोकर अपने काम पर जाने के लिए तैयार होते है.

3 – वे दिनभर अपने दुकान पर खूब मेहनत करते है, सारा दिन दुकान के कार्यो में लगे रहते है, इस तरह मेरे पिताजी बहुत ही मेहनती व्यक्ति है.

4 – उनका घर में सभी आदर करते है, वे हमारे लिए खूब पैसे कमाते है, उनके द्वारा कमाए पैसे से हम सभी के सपने पूरे होते है.

5 – पिता जी चाहते है, की हम उनके लड़के खूब पढ़ लिखकर बड़े आदमी बनकर नाम कमाये.

6 – मेरे पिताजी शाकाहारी है, उन्हें झूठ बोलना कतई पसंद नही है, वे खाने में कम मसाले के खाने, हरी सब्जिया और फल खाना पसंद करते है, उन्हें नशा करना कतई पसंद नही है, और नशा से बचने के लिए सभी को सचेत भी करते है.

7 – हमारे पिताजी व्यापार के सिलसिले में अक्सर दुसरे शहरो में जाते रहते है, जिस कारण से कभी कभी पूरे परिवार को पिताजी के साथ घुमने को मौका मिल जाता है, और खाली रहने पर भी हमारे पिताजी दुसरे जगहों पर घुमाने ले जाते है.

8 – हमारे पिताजी घर के सभी सदस्यों का ख्याल रखते है, सबके खाने पिने और हमारे पढाई लिखाई का अच्छे से प्रबंध करते है.

9 – पिताजी हमे हमेसा अच्छे अच्छे को बताते है, और अच्छे और सही रास्तो पर चलने की सलाह देते है, इसलिए हम सभी उनकी बातो को अक्षरश पालन करते है.

10 – हमारे पिताजी हम सभी के लिए प्रेरणाश्रोत है, वे हमारे लिए पूजनीय है. उनके बताये गयी बाते हमारे लिए आदर्श वाक्य है.

तो इस तरह अगर 10 Line में Essay My School 10 Lines for Class 2 लिखने को कहा जाय तो इस निबन्ध की सहायता से आप अपने स्कूल पर निबन्ध लिख सकते है.

इन्हें भी जानिए :-

शेयर करे

About Author

About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here